Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
08-Jan-2020

1 व्यापार घाटा कम करने के लिए केंद्र सरकार खर्च में दो लाख करोड़ रुपए की कटौती कर सकती है. यह तय सीमा से 7ः कम है. इस कटौती से आर्थिक विकास की रफ्तार धीमी होने की आशंका है. 2 थोक मंडी में आयातित प्याज 25 रुपए किलो बिक रही है जबकि केंद्र ने इसे राज्यों को नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर 49 से 58 रुपए किलो बेचने का फैसला किया है. प्याज महंगा होने के कारण राज्य इसे खरीदने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. 3 सुप्रीम कोर्ट ने रिजर्व बैंक के एक निर्णय के खिलाफ दायर जनहित याचिका के मामले में केंद्र सरकार से जांच पड़ताल करने को कहा है. अलगाववादियों ने 30 करोड़ रुपए के नोटों पर भारत विरोधी नारे लिखकर बाजार में चला दिए थे. रिजर्व बैंक ने इन नोटों के बदले भुगतान का आदेश दिया था इसके बाद नोटों को बदल दिया गया था. अब इस मामले में जवाब मांगा गया है. 4 कभी आम आदमी की लखटकिया कही जाने वाली टाटा नेनो का उत्पादन पूरी तरह से बंद हो गया है। टाटा ने इस कार को आम आदमी की सपनों की कार बनाकर लॉन्च किया था और कहा था कि सिर्फ 1 लाख की यह कार हर शख्स खरीद सकेगा। 5 केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ देशभर की 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. इस हड़ताल में कई बैंक यूनियन भी शामिल होने वाली हैं. दरअसल इस हड़ताल में जिस बैंक ब्रांच के कर्मचारी शामिल होंगे, वहां कामकाज प्रभावित होने की आशंका है.