Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
08-Jan-2020

1 कोयला खदानों की नीलामी के नियम होंगे आसान कोयला खनन को स्टील और पावर को छोड़ दूसरे सेक्टर की माइनिंग कंपनियों के लिए भी खोल दिया गया है। कैबिनेट ने कोयला खदानों की नीलामी के नियमों को आसान बनाने के लिए खनिज कानून अध्यादेश-2020 को मंजूरी दी। 2 लोकतंत्र में कोई भी कलाकार अपने विचार रख सकता हैरू जावड़ेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दीपिका पादुकोण की फिल्म श्छपाकश् के बॉयकॉट के लिए चल रहे सोशल मीडिया कैंपेन को लेकर कहा है, ष्यह एक लोकतांत्रिक देश है...कोई भी कलाकार कहीं भी जा सकता है और अपने विचार रख सकता है।ष् दरअसल, दीपिका मंगलवार को जेएनयू हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समर्थन देने जेएनयू पहुची थीं। 3 दीपिका का समर्थन करता हूंरू कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन ने दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने का समर्थन करते हुए कहा है, ष्मुझे उम्मीद है और भी लोग सामने आएंगे और सभी नागरिकों को आगे आकर इसपर बात करनी चाहिए।ष् उन्होंने कहा, ष्जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, हमारा देश ऐसा नहीं है...यहां ऐसा नहीं होना चाहिए...इसपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।ष् 4 असम नहीं जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का असम दौरा रद्द करना पड़ा है। मोदी को गुवाहाटी में 10 जनवरी को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 का शुभारंभ करना था। राज्य में सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों की अगुआई कर रहे छात्र संगठन ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (एएएसयू) ने प्रधानमंत्री के उद्घाटन समारोह में आने पर भारी विरोध की चेतावनी दी थी। 5 सरकार की आर्थिक नीतियों का विरोध ऑल इंडिया ट्रेड यूनियंस ने आज भारत बंद का ऐलान किया। इसका असर देश के कुछ हिस्सों में देखने को मिला। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के कांचरापाड़ा में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक बंद कर दिया, जबकि सिलीगुड़ी में उत्तर बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पाेरेशन के बस ड्राइवरों ने हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाई। 6 शाजापुर में सीएए के समर्थन में निकल रही रैली पर पथराव मध्यप्रदेश के शाजापुर में सीएए के समर्थन में निकाली गई एक रैली पर बुधवार को पथराव हो गया। इसके बाद रैली में भगदड़ मच गई। पत्थरबाजी होता देख आसपास के दुकानदार दुकान बंदकर भाग गए। सूचना के बाद बड़ी संख्या में फोर्स पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करके रैली को आगे बढ़ाया। 7 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से सुझाव मांगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट पर आम लोगों से सुझाव मांगे हैं। मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि केंद्रीय बजट देश के 130 करोड़ लोगों की उम्मीदों से जुड़ा हुआ है। बजट देश के विकास का रास्ता तय करता है। मैं आप सभी को विचार और सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं। 8 सेंसेक्स 393 अंक गिरने के बाद संभला शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे दिन नुकसान में रहा। सेंसेक्स 52अंक की गिरावट के साथ 40,818 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 28 अंक नीचे 12,025.35 पर हुई।