Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
09-Jan-2020

1 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दक्षिण अफ्रीका में 17 जनवरी से शुरू होने वाले आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के लिए बुधवार को मैच अधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी. विश्व कप का पहला मैच मेजबान दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा 2 ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर क्रिस ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (प्च्स्) के लिए खरीदा था, लेकिन उन्हें बिग बैश लीग में संदिग्ध एक्शन के कारण तीन महीने गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है. 3 साल 2020 का पहला शतक जमाने वाले मार्नस लैबुशेन आईसीसी रैंकिंग में तेजी से चोटी की ओर बढ़ रहे हैं. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की बदौलत नंबर-1 रैंकिंग के और करीब पहुंच गए हैं. हालांकि, विराट कोहली की बादशाहत को कम से कम अभी खतरा नहीं है. 4 ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा. बीबीएल के नौ साल के इतिहास में पहली बार एक ही दिन में दो हैट्रिक देखने को मिली. पहले यह कारनाम अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने किया. उन्होंने टी20 करियर में तीसरी बार हैट्रिक ली. इसके बाद पाकिस्तान के युवा पेसर हैरिस रऊफ हैट्रिक ली. . 5 भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और अंतिम इंटरनेशनल टी20 मैच शुक्रवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।