Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
10-Jan-2020

1 निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या कांड का दोषी विनय शर्मा फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है, इस बार उसने अपनी गरीबी का बहाना बनाकर बचने की कोशिश की है. विनय की रिव्यू पिटिशन पर बंद कमरे में सुनवाई होगी. उसने जेसिका लाल हत्याकांड का हवाला देते हुए फांसी की सजा में नरमी की मांग की है. 2 नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ देशभर में हो रही हिंसक घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताते हुए इस अधिनियम को संवैधानिक घोषित करने की मांग से जुड़ी याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया. प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है, बहुत हिंसा हुई है, शांति लाने के प्रयास होने चाहिए. 3 जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति एम. जगदेश कुमार ने कहा है कि फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को सिर्फ आंदोलनकारियों ही नहीं उन छात्रों से भी बात करनी चाहिए जो हिंसा में शामिल नहीं थे. उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रों से बात करने गया था पर वह मुझ पर हमला करना चाहते थे. 4 कर्नाटक की वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश के हत्याकांड मामले में बेंगलुरु एसआईटी ने झारखंड के धनबाद के पास कतरास से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. करतास से एससआईटी ने राजेश देवडिकर उर्फ ऋषिकेश नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. 5 अमेरिका सहित 15 देशों के विदेशी राजनयिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर के हालात का जायजा लिया और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की. इन्होंने पीडीपी के पूर्व नेता सैयद अल्ताफ बुखारी और सिविल सोसाइटी के सदस्यों से भी मुलाकात की. 6 बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक तो की लेकिन इस बैठक से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण नदारद रहीं. वित्तमंत्री की गैरमौजूदगी के कई निहितार्थ निकाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह दिसंबर में पहले ही बैठक कर चुकी हैं वहीं कांग्रेस ने सलाह दी कि अगली बार उन्हें जरूर बुलाना. 7 आतंकी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे चार संदिग्ध आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन दिल्ली में और एक गुजरात में गिरफ्तार किए गए हैं. 8 मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पटना में अंडरवर्ल्ड सरगना एजाज लकड़ावाला को गिरफ्तार कर लिया है. लकड़ावाला दाऊद इब्राहिम का करीबी है उसके वर्ष 2003 में बैंकॉक में मारे जाने की अफवाह उड़ी थी. 9 उत्तर कोरिया में एक ऐसी महिला को सजा दी जाएगी जिसने घर की आग से वहां के शासक किम इल सुंग और किम जोंग इल के पोर्ट्रेट को बचाने की बजाय अपने बच्चों को बचाया. महिला को इसके लिए जेल हो सकती है. 10 इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर इरानी हमले के 24 घंटे के अंदर बगदाद में बुधवार को देर रात राकेट हमला हुआ, इस बार दो राकेट हाई सिक्योरिटी वाले ग्रीन जोन में गिरे, यहां पर अमेरिकी दूतावास है हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ है