Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
10-Jan-2020

1 जीएसटी में फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट क्लेम और रिफंड रोकने के लिए अब सभी जांच एजेंसियों और विभागों की मदद ली जाएगी. जिस कंपनी का इस तरह का फ्रॉड सामने आएगा वहां जीएसटी के विभाग द्वारा जांच करने के साथ ही मामले को आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेशन विंग के पास भी भेजा जाएगा. 2 अमेरिका - ईरान युद्ध के बीच बना रहे युद्ध की संभावनाएं कम होने से गुरुवार को सोना 1000 रुपए सस्ता हो गया. भोपाल में इसकी कीमत 40500 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. 2013 के बाद सोने में 1 दिन में यह सबसे बड़ी गिरावट है. 3 आयकर विभाग ने 1 सप्ताह पुराने आदेश वापस ले लिए हैं अब विभाग ने किसी एक आवासीय संपत्ति के संयुक्त मालिकों को सरल फार्म एक या फार्म 4 के जरिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अनुमति दे दी है. 4 स्टेट बैंक होम लोन की नई योजना लाया है, इसके तहत अगर रेरा में रजिस्टर्ड बिल्डर नए समय पर घर नहीं देगा तो बैंक लोन का पूरा मूलधन वापस कर देगा. रिफंड स्कीम तब तक मान्य होगी जब तक बिल्डर को ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट नहीं मिल जाता. 5 विश्व बैंक ने भी वित्त वर्ष 2019 - 20 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान घटाकर 5ः कर दिया है. वहीं अगले वित्तीय वर्ष के लिए इसमें 5.8ः का अनुमान जताया है. भारत सरकार भी मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए 5ः की भविष्यवाणी कर चुकी है.