Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
10-Jan-2020

1 मेजबान भारत और श्रीलंका की टीमें शुक्रवार को तीसरे टी20 मैच में दो-दो हाथ करेंगी. यह सीरीज का निर्णायक मैच है. अगर भारत यह मैच जीता तो सीरीज अपने नाम कर लेगा. 2 आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स का सह-मालिक बनने का गौतम गंभीर का सपना अभी सच होने नहीं जा रहा है. उन्हें इसके लिए और इंतजार करना पड़ सकता है. खबरें थीं कि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके गंभीर फ्रेंचाइजी में 10ः हिस्सेदारी ले सकते हैं. 3 क्रिकेट के दौरान रिले कैच तो कई बार देखने को मिले, लेकिन बिग बैश लीग क्रिकेट में ऐसा कैच देखने को मिला जो बाद में विवाद की कतार में शामिल हो गया। बता दें कि बिग बैश लीग में होबार्ट हरीकेंस और ब्रिसबेन हीट के बीच मुकाबले के दौरान मैथ्यू वेड का कैच लपका गया। अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया, लेकिन इसे लेकर विवाद हो गया। 4 ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर वॉर्न ने एक बेहद अच्छे काम के लिए अपनी बैगी ग्रीन कैप नीलाम करने का फैसला किया। खास बात ये है कि कैप की नीलामी अभी जारी है और इसके लिए बोली काफी ऊंची पहुंच गई है, जिस पर वॉर्न ने काफी खुशी जताई है। 5 असम की राजधानी गुवाहाटी में 10 जनवरी को श्खेलो इंडियाश् यूथ गेम्स की शुरुआत होनी है. इसके लिए विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ी उत्साहित हैं और कड़े अभ्यास में जुटे हैं. इन्हीं में से एक खिलाड़ी को शायद यह नहीं पता होगा कि गेम्स की शुरुआत होने से ठीक पहले वह घायल होकर अस्पताल पहुंच जाएगी.असम की 12 वर्षीय तीरंदाज शिवांगिनी गोहेन अभ्यास के दौरान गले में तीर लगने से घायल हो गई.