Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
10-Jan-2020

1 स्मृति ईरानी ने की दीपिका पर तीखी प्रतिक्रिया एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की जेएनयू में छात्रों से मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की। बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान स्मृति ने कहा कि दीपिका जेएनयू में उन लोगों के साथ खड़ी हुईं, जो हर सीआरपीएफ जवान की मौत पर जश्न मनाते हैं। 2. 9 संदिग्धों की पहचान, दिल्ली पुलिस ने जारी की तस्वीरें जेएनयू में रविवार रात को हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को हमलावरों की तस्वीर जारी की है. इसमें जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष समेत 9 छात्र के नाम हैं. 3 इंटरनेट बैन पर सुप्रीम कोर्ट का सबसे बड़ा फैसला सुप्रीम कोर्ट ने कश्मीर में इंटरनेट पर 5 महीने 4 दिन से जारी रोक और वहां लागू धारा-144 पर शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि इंटरनेट संविधान के अनुच्छेद-19 के तहत लोगों का मौलिक अधिकार है। इंटरनेट को अनिश्चितकाल के लिए बंद नहीं किया जा सकता। कोर्ट ने सरकार से सभी पाबंदियों की 7 दिन के अंदर समीक्षा करने और इसके आदेश को सार्वजनिक करने के निर्देश दिए। 4 हिमाचल में फिर बर्फबारी के आसार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और चंडीगढ़ में शुक्रवार को भी शीतलहर की स्थिति बनी रही। सुबह उत्तरी राज्यों में घना कोहरा छाया। आगरा में वसिबिलिटी 25 और दिल्ली में 50 मीटर रही। हिमाचल के शिमला समेत कई स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया। 5 सीएए देश और संविधान को तोड़ने वाला कदम - प्रियंका कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को वाराणसी पहुंचीं। प्रियंका ने कहा सरकार ने जो किया है, वह संविधान को तोड़ने वाला, देश को तोड़ने वाला है। बच्चे उसके खिलाफ खड़े हैं। मैं उनकी आभारी हूं। उन्होंने कहा- पुलिस ने सीएए का विरोध कर रहे छात्रों से दुर्व्यवहार किया है। 6 प्रधानमंत्री मोदी 2 दिन के दौरे पर कोलकाता जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिन के दौरे पर कोलकाता जाएंगे। इस दौरान भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई से उनकी मुलाकात संभव है। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, शनिवार को मोदी चार ऐतिहासिक इमारतों का लोकार्पण करेंगे, जिनकी हाल ही में मरम्मत की गई है। 7 देश में सीएए को लेकर तुष्टिकरण का 20-20 मैच चल रहा है -भाजपा सीएए के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई बैठक में ममता बनर्जी के शामिल न होने की घोषणा के बाद भाजपा ने विपक्ष पर निशाना साधा है. पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सीएए पर देश का माहौल खराब करने के बाद अब विपक्षी दल ध्रुवीकरण के खेल में एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा में लगे हुए हैं. उनका कहना था कि इस तरह वे एक-दूसरे का ही पर्दाफाश कर रहे हैं। 8 पाक की बड़ी साजिश का खुलासा पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, पाकिस्तान भारत में बड़े हमले की फिराक में था, लेकिन उसकी साजिश को नाकाम कर दिया गया. पंजाब की सीमा में भेजे गए दो ड्रोन को पंजाब पुलिस ने एक ऑपरेशन के दौरान पकड़ा. 9 सी.ए.ए के खिलाफ कांग्रेस विधायक ने खून से लिखा पोस्टर सीएए के विरोध के लिए कांग्रेस विधायक ने एक अनोखा तरीका निकाला है. कांग्रेस के जमालपुर के विधायक इमरान खेड़ावाला ने अपने खून से लिखे पोस्टर पर बॉयकोट एनआरसी - सीएए लिख दिया. उन्होंने गुजरात विधानसभा में एक दिन के सत्र के जरिए सीएए को विधानसभा में पास करने के सरकार के फैसले के खिलाफ अपना विरोध जताया है. 10 शेयर बाजार बढ़ते के साथ बंद शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन फायदे में रहा। हालांकि, आधी बढ़त गंवा दी। सेंसेक्स 147 अंक चढ़कर 41,599 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 41 प्वाइंट ऊपर 12,257 पर हुई।