Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
11-Jan-2020

1 जम्मू कश्मीर में 160 दिन से इंटरनेट पर लगी पाबंदी को गलत बताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इंटरनेट जन्मसिद्ध अधिकार है और बोलने की आजादी दबाने के लिए धारा 144 लगाना सत्ता का दुरुपयोग है. सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही अस्पताल और स्कूल जैसे जरूरी सेवा वाले स्थानों पर इंटरनेट बहाल करने का आदेश दिया. 2 जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद 10 हमलावरों के चित्र जारी किए हैं. पुलिस का कहना है कि इनमें से एक संदिग्ध छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष भी हैं. आरोपी छात्रों में आठ वाम दल समर्थक जबकि दो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हैं. 3 वहीं शुक्रवार को वाराणसी पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार ने जो किया है वह संविधान को तोड़ने वाला, देश को तोड़ने वाला है, बच्चे उसके खिलाफ खड़े हैं मैं उनकी आभारी हूं. उन्होंने कहा पुलिस ने नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध कर रहे छात्रों से दुर्व्यवहार किया. 4 नागरिकता संशोधन कानून शुक्रवार से देश भर में लागू हो गया है. गृह मंत्रालय ने देर शाम इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक प्रताड़ना के शिकार ऐसे हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय के लोगों को नागरिकता आसानी से मिल सकेगी जो 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए हैं. 5 देश की बढ़ती आबादी पर नियंत्रण के लिए दो संतान के नियम सहित अन्य उपायों के लिए दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. प्रधान न्यायधीश एस.ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली बेंच ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ भाजपा नेता और एडवोकेट अश्विनी कुमार उपाध्याय की याचिका पर केंद्र और अन्य को नोटिस जारी किए हैं. 6 निर्भया कांड के चारों गुनाहगार जेल नंबर 3 में फांसी घर से 5 मीटर दूर बने हाई सिक्योरिटी सेल में शिफ्ट किए जाएंगे. इन्हें शनिवार को शिफ्ट किया जा सकता है. चारों को फांसी देने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन ने उत्तर प्रदेश सरकार से दो जल्लाद 21 जनवरी तक भेजने का आग्रह किया है. 7 केंद्र ने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत की मदद के लिए 40 अधिकारियों की तैनाती की घोषणा की है. इनमें दो ज्वाइंट सेक्रेटरी, 13 डिप्टी सेक्रेटरी और 25 अंडर सेक्रेटरी रैंक के अधिकारी शामिल हैं. 8 केंद्र सरकार ने बताया है कि देश में महिलाओं के लिए अभी तक 595 वन स्टॉप सेंटर काम कर रहे हैं. इनमें दुष्कर्म - हिंसा पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए ऐसे 728 सेंटरों की मंजूरी मिल चुकी है. वर्ष 2018 में इन सेंटरों की मदद से 2.27 लाख महिलाओं की सहायता की जा चुकी है. 9 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब कनाडा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि ईरान की मिसाइल हमले से गलती से यूक्रेन का विमान क्रैश हो गया. वहीं यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका ने हादसे से जुड़े डाटा दिए हैं. 10 ब्रिटिश संसद में ईयू - यूके विड्रॉल एग्रीमेंट विधायक पारित हो गया है. इससे ब्रिटेन का 31 जनवरी को यूरोपीय संघ से बाहर निकलना तय हो गया है.