1 भोपाल में सांची दूध 2 रुपए प्रति लीटर महंगा बिकेगा. आधा लीटर का पैकेट 27 रुपए में मिलेगा. किसानों की ओर से दुग्ध खरीदी के दाम में इजाफा किया गया है, जिसके चलते दूध बिक्री के दाम बढ़ाए गए हैं. 2 प्रवर्तन निदेशालय ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर की 78 करोड़ मूल्य की संपत्ति कुर्क कर ली है. इसमें 3.5 करोड़ रुपए कीमत का उनका मुंबई स्थित फ्लैट और उनके पति की कंपनी से जुड़ी संपत्तियां हैं जिनकी बाजार कीमत 78.15 करोड़ रुपए है. 3 सुप्रीम कोर्ट ने साइरस मिस्त्री को टाटा समूह के कार्यकारी चेयरमैन पद पर बहाल करने के लिए दिए गए आदेश पर रोक लगा दी है. इस सिलसिले में पिछले महीने की 18 तारीख को आदेश दिया गया था. 4 सरकार ने बगैर विलंब शुल्क के जीएसटीआर - 1 भरने की अवधि बढ़ाकर 17 जनवरी कर दी है. इससे पहले यह 10 जनवरी तक थी. 5 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अमेरिकी काउंसलेट मुंबई के काउंसिल जनरल डेविड जे रेंज से भोपाल में मुलाकात के दौरान कहा कि आप मध्यप्रदेश में निवेश कीजिए राज्य सरकार के स्तर की हर सुविधा दी जाएगी, उन्होंने कानूनी प्रक्रिया और शर्तों में छूट देने की बात भी कही.