Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
11-Jan-2020

1 विरोध के बीच कोलकाता पहुंचे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिन के दौरे पर कोलकाता पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। इसके बाद ममता ने बताया कि मैंने प्रधानमंत्री से कहा है कि हम नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ हैं। हम चाहते हैं कि सीएए और एनआरसी को वापस लिया जाए। 2 तेजस की आईएनएस विक्रमादित्य पर अरेस्टेड लैंडिंग भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस ने शनिवार को पहली बार नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य पर सफल अरेस्टेड लैंडिंग की। रक्षा शोध और विकास संगठन के अधिकारियों ने बताया कि कमांडर जयदीप मावलंकर ने यह लैंडिंग कराई। इससे नौसेना की ऑन डेक ऑपरेशन की क्षमताएं बढ़ेंगी। 3 नए सेना प्रमुख की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस सेना प्रमुख बनाए जाने के बाद जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शनिवार को पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा- जहां तक पीओके का सवाल है, बहुत साल पहले संसद में संकल्प पारित हुआ था कि पूरा जम्मू-कश्मीर हमारा हिस्सा है। अगर संसद ये चाहती है कि वह इलाका भी हमारा हो और इस बारे में हमें आदेश मिलते हैं तो जरूर उस पर कार्रवाई की जाएगी। 4 वडोदरा -मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट गुजरात के वडोदरा के पास मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट से 6 कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि 10 घायल हो गए। हादसा शनिवार सुबह हुआ। ब्लास्ट की वजह हाइड्रोजन-नाइट्रोजन के सिलेंडर फटने को बताया गया। 5 संजू सैमसन के नाम अनोखा भारतीय रिकॉर्ड विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ पुणे टी-20 खेलते हुए अनोखा भारतीय रिकॉर्ड कायम किया। टीम इंडिया से 2015 में बाहर होने के बाद संजू को 73 टी-20 के अंतराल के बाद प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। 6 सीएम मनोहरलाल खट्‌टर ने खाप पंचायत का समर्थन किया हरियाणा.के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर खाप पंचायतों के समर्थन में सामने आए। उन्होंने कहा कि एक ही गोत्र के लोगों के बीच विवाह नहीं होना चाहिए। इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी है। 7 ईरान ने ही मार गिराया था यूक्रेन पैसेंजर प्लेन तेहरान एयरपोर्ट के करीब बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान ईरान की ही मिसाइल से टकरा कर गिरा था। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यह दावा किया। इसके ठीक बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें यूक्रेन के विमान को मिसाइल से टकराने के बाद आग के गोले में बदलते देखा जा सकता है। 8 विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट के टॉप-10 में बनाई जगह श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-0 से जीतने का फायदा कई भारतीय खिलाड़ियों को मिला है। सबसे ज्यादा फायदा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को मिला है। वह क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट के टॉप-10 में पहुंच गए हैं।