Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
13-Jan-2020

1 दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर पर दिल्ली बीजेपी कोरग्रुप की बैठक हुई. रविवार रात को हुई यह बैठक लगभग सात घंटे चली. रविवार शाम 8 बजे से सुबह तीन बजे तक दिल्ली बीजेपी नेताओं के साथ अमित शाह ने विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया. 2 निर्भया केस में चारों दरिंदों को फांसी की फुल रिहर्सल हो चुकी है. पुतलों को फांसी दी गई है. ट्रायल के दौरान मजिस्ट्रेट को छोड़कर सभी अधिकारी मौजूद रहे 22 से पहले एक बार और ट्रायल किया जाएगा. . 3 कोलकाता बंदरगाह को अब श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट ट्रस्ट के नाम से जाना जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की 150वीं जयंती पर एक सभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की. 4 प्रधानमंत्री ने बेलूर मठ में कहा कि नागरिकता कानून किसी की नागरिकता छीनेगा नहीं बल्कि देगा. उन्होंने यह भी कहा कि बिचौलियों को कमीशन नहीं मिलता है इसलिए राज्य में केंद्र की योजनाएं लागू नहीं हो पाती. मोदी की यात्रा के विरोध में वाम संगठनों ने कोलकाता में प्रदर्शन कर मोदी गो बैक के नारे भी लगाए. 5 सुप्रीम कोर्ट में 9 जजों की संविधान पीठ सोमवार से सुनवाई करेगी. इसमें सबरीमाला समेत कई मुद्दों पर सुनवाई होगी. सबरीमाला में महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने संबंधी सितंबर 2018 के फैसले पर पुनर्विचार याचिकाओं को संविधान पीठ को सौंप दिया गया था. 6 लोकपाल अध्यक्ष जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष ने कहा है कि लोकपाल में आने वाले ज्यादातर मामलों का निस्तारण कर लिया जाता है क्योंकि वह इसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आते हैं. उन्होंने एक दीक्षांत समारोह में कहा कि लोकपाल और सदस्यों के पास 11 सौ से ज्यादा मामले आ चुके हैं. 7 अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति ने अपनी और परिवार की जान को खतरा बताते हुए उत्तरप्रदेश डीजीपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा कि मुझे तथा परिवार को असामाजिक तत्वों से धमकियां मिल रही हैं. 8 जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया है. तीनों हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी थे. इनमें से शौकत नाम के आतंकी ने सेना के जवान औरंगजेब सहित कई पुलिसकर्मियों की हत्या की थी. 9 ईरान में यूक्रेन का विमान मार गिराने के खिलाफ हजारों छात्रों ने धरना देकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में शामिल होने वाले ब्रिटिश राजदूत को पुलिस ने 1 घंटे तक हिरासत में रखा. पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे इसके बाद भी छात्र रात भर सड़कों पर डटे रहे. 10 पाकिस्तान में इमरान खान सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री खालिद मकबूल सिद्दीकी ने इस्तीफा दे दिया है. उनकी पार्टी ने इमरान को सत्ता बनाने में समर्थन दिया है, हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी इमरान की पार्टी के साथ बनी रहेगी