Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
13-Jan-2020

1 न्यूजीलैंड दौरे के लिए रविवार को टीम इंडिया (टी-20) का ऐलान कर दिया गया. 24 जनवरी से शुरू हो रहे दौरे की शुरुआत 5 टी-20 मैचों की सीरीज से की जाएगी. इसके बाद पांच फरवरी से तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी. आखिर में 21 फरवरी से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चौम्पियनशिप के तहत दो मैचों की सीरीज होगी. 2 टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2018-19 सत्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मुंबई में रविवार को 26 साल के पेसर बुमराह को बीसीसीआई वार्षिक पुरस्कार समारोह के दौरान ये अवॉर्ड दिया गया. 3 कार्तिक त्यागी की अगुवाई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से गत चौम्पियन भारत ने आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप से पूर्व अभ्यास मैच में अफगानिस्तान को 211 रनों से रौंद दिया. भारतीय टीम अपना वर्ल्ड कप अभियान 19 जनवरी को शुरू करेगी. पहले मैच में उसका सामना श्रीलंका से होगा. 4 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के आगाज हो रहा है. उससे पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने शिखर धवन और लोकेश राहुल के बीच जारी प्रतिस्पर्धा के बारे में अपने विचार रखे हैं.राठौर मानते हैं कि ओपनिंग स्लॉट को लेकर धवन और राहुल के बीच यह मुकाबला टीम के लिए अच्छा है 5 तीन वनडे मैच की सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज केन रिचर्ड्सन ने कहा है कि भारत को उसके घर में ही हराना उनकी टीम के लिए कितना चुनौतीपूर्ण हैं.