1 जेएनयू- छात्रों ने कुलपति नजमा अख्तर का दफ्तर घेरा जामिया मिल्लिया के सैकड़ों छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को कुलपति नजमा अख्तर का दफ्तर घेर लिया। छात्र सुबह से ही कैम्पस में प्रदर्शन कर रहे थे। 2 विपक्षी दलों की बैठक में सरकार पर बरसीं सोनिया गांधी नागरिकता कानून के खिलाफ देश भर में हो रहे प्रदर्शनों के बीच कांग्रेस ने विपक्षी दलों की दिल्ली में बैठक बुलाई. बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि, 'सरकार लोगों को दबाने, नफरत फैलाने और विभाजन का काम कर रही है. 3 एनआरसी बिहार में लागू नहीं होगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि बिहार में किसी भी हाल में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर यानी एनआरसी को लागू नहीं किया जाएगा। सोमवार को बिहार विधानमंडल के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में एनआरसी लागू करने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता है। 4 रोहित की वापसी के बावजूद राहुल और धवन टीम में रहेंगे - कोहली विराट कोहली ने सोमवार को मुंबई में कहा कि रोहित शर्मा के रहते हुए प्लेइंग इलेवन में शिखर धवन और लोकेश राहुल दोनों खेल सकते हैं। मैं नीचे बल्लेबाजी कर सकता हूं। भारतीय टीम 14 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया से तीन वनडे की सीरीज खेलेगी। 5 शेयर बाजार ने हफ्ते के पहले दिन बनाया रिकॉर्ड शेयर बाजार ने हफ्ते के पहले दिन रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स 260अंक की बढ़त के साथ 41,860 के पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 73 प्वाइंट ऊपर 12,330पर हुई।