Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
14-Jan-2020

1 भारतीय टेस्ट टीम को 2019 की बेस्ट टीम चुनते हुए सोमवार को स्पोर्टस्टार एसेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही पहलवान बजरंग पुनिया को व्यक्तिगत वर्ग में साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान मिला। महिलाओं के व्यक्तिगत वर्ग में शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हम्पी और निशानेबाज अपूर्वी चंदेला को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। 2 आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए रविवार को वेस्टइंडीज टीम की घोषणा कर दी गई। 13 सदस्यीय दल में ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का नाम भी शामिल किया गया। टीम में उनकी वापसी तीन साल बाद हुई। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच सितंबर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, और तब से ही वे टीम से बाहर चल रहे थे। 3 ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत पहुंच गई। पहला मैच मुंबई के मशहूर वानखेड़े स्टेडियम में 14 जनवरी को खेला जाएगा। टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। उसने पिछले हफ्ते ही श्रीलंका को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से हराया है। एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया के पास भी मजबूत टीम है। 4 आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहा है। इसमें 20 टीम को मौका मिल सकता है। इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में 16 टीम उतर रही हैं। 5 इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर नस्लभेदी टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह घटना नवंबर में न्यूजीलैंड में टेस्ट के दौरान हुई थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऑकलैंड निवासी व्यक्ति पर यह कार्रवाई की।