Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
15-Jan-2020

1 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एफडी पर ब्याज दरों में 0.15ः की कटौती की है. यह कटौती 1 से 10 साल तक की एफडी पर 10 जनवरी से लागू हो गई है. यह दो करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ही लागू होगी. 2 मध्यप्रदेश में राजश्री पान मसाला कंपनी ने पिछले 9 महीने में 1000 करोड रुपए से अधिक की टैक्स चोरी की है. यह खुलासा जांच एजेंसियों की अब तक की जांच में सामने आया है. बताया जाता है कि कंपनी ने अपने रिकॉर्ड में पिछले 9 माह में 127 करोड़ पाउच की पैकिंग का दावा किया है लेकिन जांच में सामने आया है कि इस दौरान फैक्ट्री में 450 करोड़ पाउच पैक किए गए. 3 खुदरा के बाद थोक महंगाई में भी वृद्धि देखी गई है. प्याज - आलू जैसी सब्जियां महंगी होने के कारण दिसंबर में थोक महंगाई दर 2.59ः पर पहुंच गई यह 7 महीने में सबसे ऊंची है. दिसंबर में खाद्य वस्तुओं के दाम भी 13.12ः बढ़ गए हैं. 4 राजस्थान की 3 क्रेडिट सोसाइटी में कुल 16282 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है. इनमें से एक आदर्श क्रेडिट सोसाइटी के संचालक की बेटी की सैलरी अंबानी से भी ज्यादा है. प्रियंका लोढ़ा नामक इस महिला को 3 साल में 75 करोड़ रुपए सैलरी के मिले. 5 माइकल पात्रा को भारतीय रिजर्व बैंक का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है. आरबीआई के मौजूदा कार्यकारी निदेशक पात्रा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है