Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
15-Jan-2020

1 मेजबान भारत की मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी शुरुआत नहीं रही है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मुंबई में खेले गए पहले वनडे मैच में 10 विकेट से हरा दिया है. आस्ट्रेलिया ने पहले बॉलिंग करते हुए 255 रन पर समेट दिया. इसके बाद जीत के लिए जरूरी रन 37.4 ओवर में बना लिए 2 इस मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 28 रन बनाए. इसी पारी के दौरान उनके हेलमेट में गेंद लगी, जिसके कारण वे भारत की फील्डिंग के दौरान मैदान पर नहीं उतर सके. भारत ने इस मैच में 255 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में बिना विकेट खोए 258 रन बना लिए. 3 पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जहीर अब्बास ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की तारीफ की है. जहीर ने रोहित और विराट कोहली की भी तुलना की और विराट को महान बल्लेबाज भी बताया लेकिन उन्होंने रोहित को खास बताते हुए कहा कि उन्हें स्ट्रोक लगाते देखने में ज्यादा मजा आता है. 4 मोगा की रहने वाली हरमनप्रीत कौर को 15 सदस्य टीम का कप्तान बनाया गया है इस संबंध में मोगा में हरमनप्रीत के घर में खुशी का माहौल है. हरमनप्रीत अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय महिला टीम की कमान संभालेंगी. 5 न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. संजू सैमसन को टीम से बाहर कर दिया गया है. संजू को श्रीलंका के खिलाफ केवल एक मैच में खेलने का मौका मिला था जिसमें वह केवल 6 रन बना पाए थे.