1 जेफ बेजोस भारत दौरे पर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस भारत दौरे पर हैं। अमेजन के फाउंडर और सीईओ बेजोस ने बुधवार को दिल्ली में छोटे-मध्यम कारोबारियों के लिए आयोजित कार्यक्रम श्अमेजन संभवश् में भारत को लेकर दो घोषणाएं कीं। 2 श्अमेजन संभवश् में भारत को लेकर दो घोषणाएं जेफ बेजोस ने कहा- श्अमेजन 2025 तक 10 अरब डॉलरमूल्य के मेक इन इंडिया प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही भारत में छोटे और मध्यम कारोबारों को डिजिटाइज करने के लिए एक अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा।श् बेजोस ने इस घोषणा की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि अमेजन भी किसी समय छोटा बिजनेस था। 3 डेथ वॉरंट के खिलाफ दोषी मुकेश की याचिका खारिज हाईकोर्ट ने बुधवार को निर्भया गैंगरेप केस में फांसी की सजा पाए दोषी मुकेश कुमार के डेथ वॉरंट पर रोक लगाने की मांग से जुड़ी याचिका खारिज कर दी। अदालत ने कहा कि दोषियों को मौत की सजा सुनाने वाले ट्रायल कोर्ट के फैसले में कोई चूक नहीं है। 4 बाबुल सुप्रियो ने मीडिया को मंच के सामने से हटने को कहा नागरिकता संशोधन कानून पर एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो मीडियाकर्मियों पर भड़क गए और उन्हें सस्पेंड करवाने की धमकी दी। भिलाई की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मंगलवार को भाजपा ने सीएए पर कार्यक्रम रखा था। सुप्रियो ने उनसे कहा- आप यहां गुंडागर्दी करना चाहते हैं तो आपको सस्पेंड करवा दूंगा। 5 जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना ऐतिहासिक कदम - सेना प्रमुख देश आज 72वां सेना दिवस मना रहा है। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना एक ऐतिहासिक कदम है। यह केंद्र शासित प्रदेश को मुख्य धारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण साबित होगा। 6 जनरल सुलेमानी को मारना अमेरिका का घमंड दिखाता है -ईरानी विदेश मंत्री ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ बुधवार को दिल्ली में रायसीना डायलॉग में शामिल हुए। उन्होंने कहा, “जनरल कासिम सुलेमानी को मारना अमेरिका का घमंड और बेवकूफी दिखाता है। उनकी मौत पर 4 देशों में लोग सड़कों पर उतरे। इसके अलावा भारत में भी 430 शहरों में प्रदर्शन हुए। इसलिए अमेरिका को अब क्षेत्र में अपनी रणनीति बदलने की जरूरत है।” 7 जम्मू-कश्मीर -5 जिलों में 2जी इंटरनेट सेवाएं बहाल जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार देर शाम आंशिक रूप से इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाएं बहाल करने का फैसला किया है। जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर और रियासी में ई-बैंकिंग समेत सुरक्षित वेबसाइट देखने के लिए पोस्ट पेड मोबाइलों पर 2जी इंटरनेट कनेक्टिविटी की अनुमति दी गई है। आदेश 15 जनवरी से 7 दिन के लिए लागू रहेगा। 8 जायरा वसीम के साथ छेड़खानी के दोषी विकास सचदेवा को 3 साल की सजा बॉलीवुड एक्ट्रेस जायरा वसीम के साथ फ्लाइट में छेड़खानी करने वाले विकास सचदेवा को मुंबई की डिंडोशी कोर्ट ने बुधवार को तीन साल की सजा सुनाई। कोर्ट ने विकास को पॉस्को एक्ट की धारा 8 और 354 के तहत दोषी करार दिया। जायरा ने 10 दिसंबर 2017 को विस्तारा एयरलाइंस के विमान से दिल्ली से मुंबई यात्रा के दौरान विकास सचदेवा ने फ्लाइट में जायरा से छेड़छाड़ की थी। 9 डीएसपी देवेंद्र सिंह जम्मू और कश्मीर पुलिस से बर्खास्त कश्मीर में आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी देवेंद्र सिंह पर बड़ी कार्रवाई हुई. देवेंद्र सिंह को जम्मू और कश्मीर पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया है. इसे लेकर एक आदेश जारी किया गया है. 10 शेयर बाजार बुधवार को नुकसान में रहा दो दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार बुधवार को नुकसान में रहा। हालांकि, निचले स्तरों के काफी रिकवरी हो गई। सेंसेक्स 79.90 अंक नीचे 41,872.73 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 19 प्वाइंट नीचे 12,343.30 पर हुई।