1 ओडिशा के कटक में आज सुबह 12879 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 40 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं जिनमें से पांच की हालत गंभीर है. 2 निर्भया के गुनाहगारों ने फांसी की सजा को एक बार फिर कानूनी पत्रों में उलझा दिया है. दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट में कहा है कि एक दोषी मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है. ऐसे में 22 जनवरी को फांसी नहीं हो पाएगी. 3 केरल और पश्चिम बंगाल को छोड़कर सभी राज्यों ने एनपीआर की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. केरल और पश्चिम बंगाल ने एनपीआर रोकने का अनुरोध किया है. वहीं एनपीआर में परिवार के मालिक के रूप में पुरुष या महिला के अलावा तीसरा विकल्प ट्रांसजेंडर भी शामिल किया गया है. 4 भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर को दरियागंज हिंसा के मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने जमानत दे दी है. उन्हें नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया गया था. 5 एनआईए से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आतंकियों का मददगार जम्मू कश्मीर का डीएसपी देवेंद्र सिंह आतंकी नावेद व उसके दो साथियों को जून में ही चंडीगढ़ ले गया था. हिजबुल के आतंकी कई शहरों में हमले करना चाहते थे इसलिए पुलिस की सख्ती के चलते देवेंद्र ने आतंकियों को मदद की. 6 भारत पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री ने कहा है कि जनरल सुलेमानी की मौत से केवल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, वहां के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो और आतंकी संगठन आईएस खुश हैं. उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन आईएस से लड़ने के लिए नए गठबंधन की जरूरत है. 7 अनुच्छेद 370 हटाए जाने के करीब 6 माह बाद 36 केंद्रीय मंत्रियों का एक समूह जम्मू कश्मीर का दौरा करेगा. यह मंत्री सकारात्मक प्रभावों और क्षेत्र के लिए सरकार के विकास कदमों के बारे में लोगों को बताएंगे. 8 इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दवा कंपनियों द्वारा डॉक्टरों को रिश्वत के रूप में लड़कियां मुहैया कराने संबंधित बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. इस संबंध में लिखे गए पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री आरोप साबित करें या माफी मांगें. 9 रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने संविधान में बदलाव का कहा है जिसके चलते प्रधानमंत्री मेदवेदेव ने मंत्रिमंडल सहित इस्तीफा दे दिया है. पुतिन ने नए प्रधानमंत्री के रूप में मिखाईल का नाम आगे बढ़ाया है जिनका चयन मंत्रिमंडल की स्वीकृति से होगा. 10 पाकिस्तान में अब एक ईसाई लड़की का धर्म बदलकर निकाह करने का मामला सामने आया है. 15 साल की हुमा नामक यह लड़की पिछले वर्ष 10 अक्टूबर को लापता हुई थी. आठवीं की छात्रा हुमा की मां ने मानवाधिकार संगठनों को आपबीती सुनाई है.