1 निर्भया केस में फांसी की सजा पाए दोषी मुकेश सिंह की दया याचिका गृहमंत्रालय ने राष्ट्रपति को भेज दी है. गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुकेश की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश गृहमंत्रालय को भेजी थी. 2 मिजोरम से विस्थापित ब्रू-रियांग जनजाति के शरणार्थियों को त्रिपुरा में स्थाई रूप से बताया जाएगा. इस जाति के 30,000 शरणार्थियों को त्रिपुरा में बसाने के संबंध में दिल्ली में गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में शरणार्थियों के प्रतिनिधियों के साथ समझौता हुआ. 3 पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिलने संबंधी बयान पर सफाई देते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि इंदिरा गांधी लाला से पठान नेता के तौर पर मिलती थी, मेरे बयान से कोई आहत हुआ हो तो मैं इसे वापस लेता हूं. 4 गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. उन्होंने बिहार के वैशाली में नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में आयोजित रैली के दौरान कहा कि भाजपा और जनता दल यूनाइटेड का गठबंधन अटूट है. 5 केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि बिना पूछे इस मुद्दे पर कोर्ट में जाना गलत है 6. सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने रायसीना डायलॉग में शामिल होते हुए कहा कि पैलेट गन घातक हथियार नहीं है सेना पैर पर पैलेट गन चलाती है. पत्थरबाज पत्थर उठाने के लिए झुकते हैं इसलिए उनके चेहरे पर गोलियां लगती हैं. 7 वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के अपने समकक्ष जवाद जरीफ से खाड़ी के हालातों पर चर्चा करने के बाद कहा है कि खाड़ी में शांति कायम करने के लिए भारत हर संभव प्रयास करेगा. 8 लद्दाख में जांस्कर नदी में अचानक आई बाढ़ में फंसे पर्यटकों में से 71 पर्यटकों को 2 दिन के भीतर एयर फोर्स ने बचा लिया है. 9 पर्यटक अब भी फंसे हैं. फंसे हुए लोगों में फ्रांसीसी और चीनी ट्रैकर भी शामिल हैं. 9 पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने आय के बारे में जरूरी जानकारियां नहीं देने के आरोप में 318 सांसदों व विधायकों की सदस्यता निलंबित कर दी है. इनमें संघीय मंत्री भी शामिल हैं. 10 पाकिस्तान में सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन के डीजी पद से मेजर जनरल आसिफ गफूर को हटा दिया है. गफूर लगातार भारत विरोधी बयान देते रहे हैं.