1 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को अपने सालाना अनुबंध का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इसमें महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल नहीं है. पिछले साल तक धोनी का नाम 5 करोड़ वाले ग्रेड-ए में था. 2 मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार के बाद टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में वापसी को बेताब है. शुक्रवार को दूसरे वनडे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को कुछ बदलाव करने होंगे. 3 हाल ही में टीम इंडिया के खिलाड़ियों और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच ताजा अनुबंध की घोषणा की गई. इसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम न होने से कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. कयासों की झड़ी के बीच बीसीसीआई तक को सफाई देनी पड़ी. बीसीसीआई ने स्पष्ट किया कि केंद्रीय अनुबंध और धोनी के भविष्य का कोई लेना देना नहीं 4 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का इंतजार खत्म होने जा रहा है. इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट की शुरुआत आज (17 जनवरी) को हो रही है. यह टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा है. 5 आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाले मेजबान वेस्टइंडीज की टी20 सीरीज में शुरुआत खराब रही है. आयरलैंड ने टी20 क्रिकेट के दो बार के विश्व चौंपियन वेस्टइंडीज को उसी के घर में हराकर दुनिया को संदेश दे दिया है है कि उसे कमजोर आंकना गलती करना है