Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-Jan-2020

1 निर्भया के साथ हुई दरिंदगी के मामले में दोषी दरिंदों को फांसी की सजा की नई तारीख 1 फरवरी तय की गई है उन्हें सुबह 6रू00 बजे फांसी दी जाएगी. हालांकि अभी भी इस फांसी को अंजाम देने में कानूनी बाधाएं आ सकती हैं क्योंकि दरिंदे सिस्टम की कमजोरी का लाभ उठा रहे हैं. 2 दरिंदों की फांसी में लगातार देरी से व्यग्र निर्भया की मां की कहना है सिस्टम अंधा है और सियासत बेशर्म. उन्होंने कहा कि जो मुजरिम चाहते हैं वही हो रहा है. 3 पंजाब विधानसभा में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रस्ताव पारित हुआ है. पंजाब ऐसा करने वाला पहला कांग्रेसी राज्य है. राज्य विधानसभा में यह प्रस्ताव अमरिंदर सिंह सरकार ने पेश किया. बहस के दौरान तीखी नोक-झोंक भी हुई. बाद में इसे आम आदमी पार्टी और लोक इंसाफ पार्टी ने समर्थन दिया. 4 भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन 20 जनवरी को दाखिल किए जाएंगे. आवश्यकता पड़ने पर अगले दिन मतदान होगा, हालांकि कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का नया अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है उनका निर्वाचन निर्विरोध हो सकता है. 5 राजस्थान के जयपुर में श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों के दोषी जलीस अंसारी उर्फ डॉक्टर बम को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. वह यूपी के रास्ते नेपाल भागने की तैयारी में था. कानपुर में एक मस्जिद से निकलते समय उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 6 साईं बाबा की जन्म स्थली को लेकर महाराष्ट्र में विवाद पैदा हो गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पाथरी के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं. इस बारे में भक्तों का कहना है कि मुख्यमंत्री भले ही 200 करोड रुपए मंजूर कर दें लेकिन पाथरी को साईं बाबा का जन्म स्थान नहीं माना जा सकता. वहीं जन्म स्थान समर्थकों ने कहा है कि उनके पास 29 सबूत हैं. 7 देश के संचार उपग्रह जीसैट -30 की शुक्रवार तड़के 2रू35 पर फ्रेंच गुयाना के कोरू से सफल लॉन्चिंग हुई. उपग्रह से डीटीएच की टेलीविजन सेवाएं, एटीएम, स्टॉक एक्सचेंज, टीवी अपलिंकिंग, टेलिपोर्ट सेवाएं आदि बेहतर होंगी. 8 मोदी सरकार के 36 केंद्रीय मंत्रियों का जम्मू कश्मीर दौरा आज से शुरू हो रहा है. इस दौरान मंत्री अलग-अलग समूहों में केंद्र शासित प्रदेश पहुंचेंगे और वह जम्मू एवं कश्मीर में कुल 52 स्थानों का दौरा करेंगे. 9 चीन में एक जानलेवा वायरस से दो लोगों की मौत हो गई है. कई नागरिक इसकी चपेट में हैं. इसे देखते हुए आसपास के देशों ने अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी की है. 10 अमेरिका में 18 दिन से लापता भारतवंशी अमेरिकी छात्रा सुरील डबावाला का शव एक कार की डिग्गी में मिला है. शव को कंबल में लपेटकर रखा गया था.