1 अंतरराष्ट्रीय कीमतों में नरमी के बीच घरेलू सराफा में 5 सप्ताह की तेजी के बाद पिछले हफ्ते सोने की कीमत में 300 रुपए की गिरावट देखने को मिली, वहीं चांदी भी 25 रुपए सस्ती हुई. विशेषज्ञों का मानना है कि इंपोर्ट ड्यूटी घटने से सोना 1000 रुपए तक सस्ता होगा. 2 रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पेट्रोल - डीजल बिक्री में दोहरे अंक में ग्रोथ हासिल की है. यह वृद्धि उद्योग की वृद्धि से अधिक है. उसकी डीजल बिक्री 11ः और पेट्रोल बिक्री में 15ः का इजाफा हुआ है. 3 सोमवार को बजट के हलवा सेरेमनी होने से पहले शेयर बाजार से अच्छी खबर आ रही है. शेयर बाजार आज तेजी के साथ खुले हैं. बाजार खुलते ही सेंसेक्स में तेजी दिखाई दे रही है. सूचकांक 264 अंको की तेजी के साथ 42,263 अंक तक उछल गया. निफ्टी 47 अंकों की बढ़त के साथ 12,399 पर खुला. 4 देश के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स के ड्यूटी फ्री दुकानों से अब आप दो बोतल शराब नहीं खरीद पाएंगे. केंद्र सरकार सभी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स से शराब खरीदने की संख्या कम करने पर विचार कर रही है. 5 बजट 2020-21 के दस्तावेजों की प्रिंटिंग की प्रक्रिया 20 जनवरी को हलवा सेरेमनी की रस्म के साथ शुरू हो जाएगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को हलवा सेरेमनी में वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को हलवा खिलाकर बजट की प्रक्रिया की शुरुआत करेंगी.