1 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद अब टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड दौरे की कठिन चुनौती है. टीम इस दौरे के लिए रवाना होने ही वाली है. टी20 टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है. टीम को पहला मैच 24 जनवरी को खेलना है. न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया 10 मैच खेलेगी 2 चार बार के चौंपियन भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में धमाकेदार शुरुआत की है. भारतीय टीम ने रविवार को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेला. उसने इस मैच में श्रीलंका को 90 रन से करारी शिकस्त दी 3 भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरे वनडे में शानदार जीत दर्ज की है. उसने रविवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया. मेजबान टीम ने इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. 4 भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. यह उनका 29वां वनडे शतक है. वे अब सबसे अधिक वनडे शतक लगाने के मामले में चौथे स्थान पर आ गए हैं. 5 स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का बीसीसीआई से सालाना कॉट्रैक्ट खत्म हो गया है. इसका सीधा मलतब है कि अब वे भारतीय क्रिकेट बोर्ड की प्राथमिकता में नहीं हैं. लेकिन एमएस धोनी के प्रशंसकों को निराश होने की जरूरत नहीं है. धोनी क्रिकेट के मैदान पर ना सिर्फ 2020 में, बल्कि 2021 में भी खेलते दिख सकते हैं.