1 भारत और नेपाल के रिश्तों के लिए आज का दिन काफी अहम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली आज मंगलवार को जोगबनी-विराटनगर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का उद्घाटन करेंगे. 2 सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया के दुष्कर्मी पवन गुप्ता की वह याचिका खारिज कर दी जिसमें उसने वारदात के वक्त खुद को नाबालिग बताया था. न्यायमूर्ति ने उनके वकील से पूछा कि जब याचिका का कोई नया आधार नहीं है तो आप सुप्रीम कोर्ट क्यों पहुंच गए. 3 जेपी नड्डा निर्विरोध भाजपा अध्यक्ष चुने गए हैं. जून 2019 में कार्यकारी अध्यक्ष बने नड्डा ने अमित शाह की जगह ली है. लगातार राज्यों में अपना जनाधार खोती जा रही भाजपा के लिए नड्डा के नेतृत्व में फिर से जीत की पटरी पर लौटना चुनौती है. 4 दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को रोड शो किया जिसके चलते देर होने के कारण वे पर्चा नहीं भर सके. इस बीच केजरीवाल के खिलाफ विपक्षी दल प्रत्याशी नहीं खोज पा रहे हैं क्योंकि केजरीवाल हमेशा ज्यादा वोटों के अंतर से जीते हैं. 5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पर चर्चा के दौरान बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जीवन में हर इंसान को मोटिवेशन और डिमोटिवेशन से गुजरना पड़ता है. उन्होंने कहा कि अपेक्षा पूरी ना होने पर मूड ऑफ ना करें, चंद्रयान - 2 की असफलता दिखाती है कि हम सफलता की ओर बढ़ गए. 6 पटना में एक टॉक शो में योग गुरु बाबा रामदेव ने सुझाव दिया है कि बच्चे दो ही अच्छे हैं जो तीसरा बच्चा पैदा करें उससे वोट का हक छीन लो. चौथा बच्चा हो तो उस बच्चे को भी मताधिकार से वंचित कर दो. उन्होंने कहा कि 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए हर क्षेत्र में 20ः की ग्रोथ जरूरी है. 7 आंध्र प्रदेश की वाईएस जगन मोहन रेड्डी सरकार ने विपक्ष के भारी विरोध के बावजूद तीन राजधानी बनाने का प्रावधान वाला विधेयक पेश किया है जो पारित भी हो गया है. इसमें अमरावती को विधि, विशाखापट्टनम को कार्यकारी और कुर्नूल को न्यायिक राजधानी बनाने का प्रावधान है. 8 गुजरात के सूरत में तड़के एक कपड़ा मार्केट में भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक आग सुबह 4 बजे लगी. फिलहाल फायर ब्रिगेड की 50 गाड़ियां मोके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. 9 ऑस्ट्रेलिया में आग के बाद अब धूल भरी आंधी और ओलों का कहर है. दो हजार से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है. 2 राज्यों में आंधी तूफान के बाद मूसलाधार बारिश के साथ ओले गिरने का खतरा है. 10 चीन में सार्स जैसे वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. इसकी वजह से तीसरे व्यक्ति की मौत हो गई है. जापान - थाईलैंड समेत 3 देशों में यह फैल चुका है. इसका भारत में भी फैलने का खतरा है, जिसके चलते भारत ने चीन जाने वालों की सूची मांगी है