Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
22-Jan-2020

1 अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण करवाने वाले ट्रस्ट के 17 सदस्यों की सूची तैयार हो गई है. विश्व हिंदू परिषद के सूत्रों के अनुसार सूची में आधे से ज्यादा सदस्य मंदिर आंदोलन से जुड़े हुए लोग हैं, वहीं विश्व हिंदू परिषद तथा आरएसएस के कुछ पदाधिकारी और धार्मिक, सामाजिक क्षेत्र में विद्वान भी सदस्य बनाए गए हैं. 2 नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में अपनी रैली में गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, तृणमूल नेत्री और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनौती दी है कि वह इस कानून के बारे में किसी भी मंच से साबित करें कि इसमें किसी की नागरिकता ली जाएगी. 3 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को पर्चा नहीं भर पाए थे लेकिन मंगलवार को पर्चा भरने में उन्हें 7 घंटे लग गए. बताया जाता है कि केजरीवाल जब पर्चा भरने पहुंचे तो उन्हें टोकन नंबर 45 दे दिया गया. . 4 एक आरटीआई के जवाब में बताया गया है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के सर्वर रूम में जनवरी के पहले सप्ताह में कोई तोड़फोड़ नहीं हुई थी. दरअसल जेएनयू का मुख्य सर्वर 3 जनवरी को बंद हुआ था इसके बाद नेशनल कैंपेन फॉर पीपल राइट टू इनफार्मेशन के सदस्य सौरव दास ने आरटीआई के तहत जानकारी मांगी थी. 5 ढाई साल के बच्चे की कस्टडी को लेकर माता-पिता के विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर हम बच्चे को माता-पिता के साथ एक खुशहाल घर नहीं दे सकते तो हमारी कोशिश होनी चाहिए कि बच्चे को माता-पिता के साथ दो खुशहाल घरों का लाभ मिले. 6 अवैध सॉफ्टवेयर से तत्काल श्रेणी के रेल टिकटों की कालाबाजारी से जुड़े मामले में रेल सुरक्षा बल द्वारा पकड़े गए दलालों के गिरोह के तार आतंकवाद से जुड़े हैं. इस गिरोह का सरगना दुबई में बैठा है. इस मामले में अभी 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 7 जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए. वहीं सेना का एक जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस का एसपीओ शहीद हो गया. 8 ब्राजील के राष्ट्रपति 24 से 27 जनवरी तक भारत में रहेंगे. वे भारत में आयोजित 71 वें गणतंत्र दिवस परेड समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. उनके साथ मंत्रियों और कारोबारियों का समूह भी आएगा. 9 दावोस में इमरान खान से मिलने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह कश्मीर पर जो मदद कर सकते हैं करेंगे लेकिन अभी अफगानिस्तान पर बात करो. ट्रंप ने कहा कि फिलहाल मुख्य मुद्दा अफगानिस्तान है क्योंकि उसे लेकर अमेरिका - पाक दोनों चिंतित हैं. 10 पर्यावरण एक्टिविस्ट्स ग्रेटर थनबर्ग ने कहा है कि दुनिया में भीषण तबाही के बावजूद नेताओं ने कार्बन उत्सर्जन कम करने की दिशा में कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि जलवायु संकट के बारे में जागरूकता तो बढ़ने पर बदलाव कुछ नहीं हुआ