Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
22-Jan-2020

1 आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक अब एटीएम से बिना कार्ड के कैश निकाल सकेंगे. बैंक ने मंगलवार को बताया कि ग्राहक मोबाइल एप ऑटो मोबाइल की मदद से बैंक के 15,000 से अधिक एटीएम से बिना डेबिट कार्ड नकदी निकाल सकते हैं. इसके तहत रोज 20000 रुपए निकाले जा सकते हैं. 2 देश में डिजिटल भुगतान में कर्नाटक शीर्ष पर है, वहीं महाराष्ट्र दूसरे और दिल्ली तीसरे नंबर पर है. एक वित्तीय कंपनी की रिपोर्ट में बताया गया है कि भीम ऐप और फिनटेक कंपनियों द्वारा सरल डिजिटल भुगतान की सुविधा मुहैया कराने से डिजिटल लेन-देन में तेजी आई है. 3 पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जब्त की गई महंगी घड़ियों - हैंड बैग और कारों सहित कलाकृतियों की नीलामी की जाएगी. पहली नीलामी मुंबई में 27 फरवरी को होगी. 4 भारत सहित दुनिया भर की अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर से गुजर रही है. इसका असर रोजगार पर भी पड़ा है संयुक्त राष्ट्र संघ की ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि विश्व में 47 करोड़ लोग ऐसे हैं जो या तो बेरोजगार हैं या उनके पास पर्याप्त काम नहीं है. मौजूदा दौर में बेरोजगारी दर 5.4ः है. 5 देश की मंडियों में नई फसल की आवक बढ़ने से प्याज की कीमतों में नरमी का रुख है. इसे देखते हुए सरकार प्याज के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने पर विचार कर रही है. फिलहाल प्याज के निर्यात पर रोक लगी हुई है.