Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
23-Jan-2020

1 केंद्र सरकार मौत की सजा पाए दोषियों को फांसी दिलवाने के लिए नियमों में बदलाव हेतु सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि फांसी के मामले में क्यूरेटिव पिटिशन और जांच याचिका दायर करने की समय सीमा तय होनी चाहिए. सरकार का कहना है कि दोषियों को डेथ वारंट जारी होने के 7 दिन के अंदर फांसी हो. 2 नागरिकता संशोधन कानून पर 144 याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस कानून पर फिलहाल रोक नहीं लगाई जा सकती इस मामले में पहले सरकार का पक्ष सुनेंगे. अब इससे संबंधित सभी मामले पांच जजों की संविधान पीठ में जाएंगे. 3 वहीं नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाओं के प्रदर्शन पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा है कि कुछ लोगों में इतनी हिम्मत नहीं है कि खुद आंदोलन करें इसलिए घर की महिलाओं और बच्चों को चौराहों पर बिठा दिया है. उन्होंने कहा कि पुरुष रजाई में दुबके हैं और महिलाएं चौराहे पर हैं. 4 दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि केजरीवाल का इतिहास काम करने का नहीं प्रचार करने का रहा है. कांग्रेस का कहना है कि दिल्ली की जनता इसे समझ चुकी है इसलिए नई दिल्ली सीट पर उनके खिलाफ सबसे ज्यादा नामांकन हुए हैं. 5 जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 2 जवानों की हत्या करने वाले आतंकी को दूसरे दिन ही मार गिराया है. इस बीच जम्मू कश्मीर के विकास के लिए केंद्र सरकार ने 80000 करोड रुपए मंजूर किए हैं. 6 भारत के अनुरोध पर इंटरपोल ने भगोड़े स्वयंभू संत नित्यानंद का पता लगाने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है. दुष्कर्म का आरोपी नित्यानंद बिना पासपोर्ट के बीते साल फरार हो गया था. उसके आश्रम से दो लड़कियों के गायब होने के मामले में भी चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. 7 महाराष्ट्र कैबिनेट ने मुंबई में मॉल सिनेमा घर और दुकानों को 24 घंटे खोलने की नीति को मंजूरी दे दी है. पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के मुताबिक नई नीति 27 जनवरी से लागू होगी. 8 अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) ने गगनयान से पहले मानव रहित मिशन में भेजे जाने वाली ह्यूमनॉइड श् व्योममित्रा श् को प्रस्तुत किया है. इसे अंतरिक्ष में 7 दिन गुजारने का मौका मिलेगा. यह इंसानों जैसी बातचीत करने और पहचानने में समर्थ है 9 .चीन के वुहान में पनपा जानलेवा कोरोनावायरस अब सरहद पार कर गया है. अमेरिका में भी इसका असर दिखाई दे रहा है. यहां पर इस वायरस का पहला केस सामने आया है. चीन में इस वायरस से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. 10 पाकिस्तान के लोग महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतर गए हैं. देशभर में बढ़ते दामों के खिलाफ लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री इमरान खान का इस्तीफा मांगा.