Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
23-Jan-2020

1 जीएसटी में पंजीकृत मध्यप्रदेश के 2.5 लाख व्यापारी मासिक टैक्स रिटर्न जीएसटीआर - 3 बी अब हर माह 20 की बजाय 22 तारीख को भरेंगे. केंद्र सरकार ने इसके लिए राज्यों को अलग-अलग तारीख दी है. 2 बीएसई में बजट के दिन शनिवार 1 फरवरी को भी शेयर बाजार की नॉर्मल ट्रेडिंग होगी. इस दिन सभी शेयर बाजार खुले रहेंगे क्योंकि बजट प्रस्तुत होगा. 3 कामकाजी महिलाओं, विकलांग प्रोफेशनल या 25 से 35 साल के कामकाजी लोगों को पीएफ में 2 - 3ः अंशदान घटाने की इजाजत मिल सकती है. 4 वर्ल्ड इकोनामिक फोरम द्वारा दावोस में जारी किए गए वैश्विक प्रतिभा सूचकांक में भारत आठ पायदान उछलकर 72 वें स्थान पर आ गया है. इस सूची में स्विट्जरलैंड अव्वल स्थान पर है. 5 दुनिया में सबसे महंगे फोन बनाने वाली कंपनी एप्पल अब बेहद सस्ता आई फोन लॉन्च करने जा रही है. इन नए फोन का उत्पादन फरवरी से शुरू होने की बात कही जा रही है. नए फोन की कीमत भारत में बिक रहे कई चीनी मोबाइल हैंडसेट से भी सस्ता होगा.