Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
24-Jan-2020

1 कानूनी हरकतों से फांसी की सजा हटाने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाते हुए कहा है कि फांसी की अपीलों का एक छोर पर अंत जरूरी है. प्रधान न्यायाधीश ने सात लोगों के हत्यारे प्रेमी जोड़े की पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की. . 2 उधर निर्भया के दोषियों पर डेथ वारंट के अमल के लिए 8 दिन बचे हैं किंतु आखरी मुलाकात के लिए नाम और वक्त चारों गुनाहगार नहीं बता रहे हैं. इन दोषियों का डेथ वारंट जारी करने वाले सेशन जज एसके अरोड़ा डेपुटेशन पर सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री में भेजे गए हैं. 3 जम्मू - कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ लगी याचिकाओं को सात जजों की संविधान पीठ को सौंपने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. न्यायमूर्ति एनवी रामना के नेतृत्व वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने याचिकाकर्ताओं और केंद्र की दलीलें सुनीं. 4 महाराष्ट्र में सियासी माहौल बदलता दिखाई दे रहा है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपनी पार्टी का नया झंडा भगवा रंग में रंग लिया है और नागरिकता संशोधन अधिनियम पर नरेंद्र मोदी सरकार को समर्थन देने की घोषणा की है. राज ठाकरे ने अपने बेटे अमित ठाकरे को भी राजनीति में लॉन्च किया है. 5 दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा है कि वह नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि अपनी बात रखने का सबको अधिकार है, भले ही हमारे पास शाहीन बाग का रास्ता निकालने का रास्ता ना हो पर स्कूल का रास्ता कैसे खुलेगा इसका रास्ता है. 6 कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने जयपुर में चल रहे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में कहा कि राज्यों द्वारा सीएए के खिलाफ प्रस्ताव लाने की बातें राजनीति से प्रेरित हैं क्योंकि नागरिकता देने में राज्यों की कोई भूमिका नहीं है. 7 भ्रष्टाचार के मामले में लगातार दूसरे साल भारत की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत वैश्विक भ्रष्टाचार सूचकांक 2019 में पहले की तरह ही 78 वें स्थान पर बना हुआ है 8 दिल्ली में शीत लहर का प्रकोप जारी है. शुक्रवार को दिल्ली के सफदजंग इलाके में सुबह पांच बजे का तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि पालम में तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया. 9 कई सालों की लंबी बहस के बाद ब्रिटेन की संसद ने ब्रेक्जिट विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी है. महारानी से मंजूरी मिलते ही यह औपचारिक रूप से कानून की शक्ल ले लेगा. 10 रहस्यमय कोरोना वायरस की चपेट में दूसरी भारतीय महिला आ गई है. यह महिला सऊदी अरब के अल हयात अस्पताल में नर्स के रूप में काम करती है. उधर वायरस को फैलने से रोकने के लिए चीन सरकार ने महामारी का घर बन चुके दो करोड़ की आबादी वाले वुहान में लॉक डाउन घोषित कर दिया है.