1 भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड में है, जहां उसे पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. इसी साल होने वाले विश्व कप के लिहाज से यह सीरीज बेहद अहम है. सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेला जाएगा. 2 भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुरुवार को टीम के कोच डब्ल्यूवी रामन की उस बात का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप में दबाव का सामना करना बेहद अहम होगा. 3 कोहली ने न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद बीसीसीआई के ट्रेवल प्लान को लेकर नाराजगी जाहिर की. कोहली चाहते हैं कि बोर्ड ट्रेवल प्लान को लेकर फिर से विचार करे. बीसीसीआई ने हालांकि अपने ट्रेवल प्लान का बचाव किया है और कहा है कि कोहली को इस बारे में अगर कोई शिकायत थी कि उन्हें मीडिया से इस सम्बंध में बात करने से पहले उससे बात करनी चाहिए थी. 4 आखिरकार तमाम आशंकाओं के बाद बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के दौरे के लिए रवाना हो गई। विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम अंतिम समय में सुरक्षा चिंताओं के चलते पाकिस्तान दौरे से हट गए। उनके अलावा सपोर्ट स्टाफ के भी 7 सदस्यों ने पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया। 5 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा पुरुष क्रिकेट टीम के लिए 2 चयनकर्ताओं के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके चलते 3 पूर्व खिलाड़ियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है।