Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-Jan-2020

1 उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एसए बोबडे ने कहा है कि टैक्स चोरी अपराध और सामाजिक अन्याय है किंतु सरकार द्वारा लोगों पर ज्यादा या मनमाना टैक्स लगाना भी समाज के प्रति अन्याय है. 2 निर्भया मामले में फांसी की सजा के करीब पहुंचे चार में से तीन दोषियों विनय, पवन और अक्षय ने पटियाला कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि तिहाड़ जेल प्रशासन उनके सामने मौजूद कानूनी विकल्पों के इस्तेमाल के लिए दस्तावेज नहीं दे रहा है. 3 दिल्ली की मॉडल टाउन सीट से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने विधानसभा चुनाव को भारत बनाम पाकिस्तान का चुनाव करार दिया है. मिश्रा के इस ट्वीट के बाद दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. 4 महाराष्ट्र की शिवसेना - राकांपा - कांग्रेस गठबंधन सरकार ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार ने पिछले साल लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान राकांपा और कांग्रेस नेताओं के फोन टैप कराए थे. इस बारे में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि फोन टैपिंग मामले की जांच के आदेश साइबर सेल को दे दिए गए हैं. 5 अहमदाबाद में श्हाउडी मोदीश् की तर्ज पर श्केम छो ट्रंपश् कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 25 फरवरी को शामिल होंगे. कार्यक्रम में 60000 लोग मौजूद रहेंगे. 6 सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने से रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. 7 वोटर कार्ड को आधार से लिंक करना जरूरी हो सकता है. कानून मंत्रालय इस बारे में चुनाव आयोग का सुझाव मानकर कैबिनेट नोट बना रहा है. हालांकि मंत्रालय ने इस प्रक्रिया में डाटा चोरी नहीं होने की शर्त जोड़ी है. 8 चीन में फैले कोरोनावायरस के प्रभाव में 11 भारतीयों के आने की आशंका है. यह सभी चीन से लौटे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है इनमें 7 मरीज केरल, दो मुंबई और हैदराबाद - बेंगलुरु के एक-एक मरीज शामिल हैं. 9 दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनामिक फोरम में गुरुवार को एक अमेरिकी अरबपति समाजसेवी ने ट्रंप और पुतिन समेत कई राष्ट्र अध्यक्षों पर निशाना साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी आरोप लगाया कि वह भारत को एक हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं 10 इराक में सरकार और अमेरिका के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो गए हैं. शुक्रवार को अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन हुआ जिसमें बगदाद के तहरीर चौक पर दो लाख से ज्यादा लोग जुटे