1 इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरा टेस्ट मैच जीत लिया है. उसने यहां द वांडर्स स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 191 रन से हरा दिया. 2 दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलेंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला. दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने इस मैच से पहले अपने देश के लिए 64 टेस्ट खेले. 3 रू भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक पड़ाव पर खड़ी है. भारतीय टीम ने मेजबान न्यूजीलैंड से लगातार दो मैच जीत लिए हैं. अब दोनों टीमों के बीच बुधवार (29 जनवरी) को हैमिल्टन में तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा. 4 ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि उनके पूर्व साथी लेग स्पिनर शेन वार्न ने उन्हें पंटर नाम दिया था. पूरे क्रिकेट जगत में पोटिंग का यह नाम प्रचलित है और कई खिलाड़ी उन्हें इसी नाम से पुकारते हैं. 5 इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मैच 24 मई को मुंबई में खेला जाएगा और संचालन परिषद ने फैसला किया कि लीग के मैच साढ़े सात नहीं बल्कि हमेशा की तरह रात आठ बजे से ही शुरू होंगे. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यह भी कहा कि प्च्स् फाइनल अहमदाबाद में नहीं बल्कि मुंबई में ही होगा.