Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
29-Jan-2020

1 निर्भया के दरिंदे मुकेश ने अब फांसी की सजा से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि जेल में उसका यौन उत्पीड़न हुआ था. मुकेश की याचिका पर केंद्र सरकार ने दलील दी है कि यह दया का आधार नहीं है कि जेल में उसके साथ गलत हुआ. दोनों पक्षों को सुनने के बाद पीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया. इस पर बुधवार को फैसला सुनाया जा सकता है. 2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेट कोर को संबोधित करते हुए बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि देश के बंटवारे के वक्त समझौता हुआ था कि जिन लोगों पर पाकिस्तान में अत्याचार होगा वे भारत में आ सकते हैं, लेकिन इस समझौते पर दशकों तक पिछली सरकारों ने अमल नहीं किया. 3 उधर जयपुर में युवा आक्रोश रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर लंबे-लंबे भाषण देते हैं लेकिन युवाओं के रोजगार और अर्थव्यवस्था पर कुछ नहीं बोलते. 4 जनता दल यूनाइटेड में आंतरिक कलह सतह पर आ गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि वह अमित शाह के कहने पर प्रशांत किशोर को पार्टी में लाए थे. वही प्रशांत किशोर ने इसका खंडन करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार झूठ बोल रहे हैं. 5 भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली के एक कोने में लाखों लोग जमा होते हैं, दिल्ली के लोगों को सोचना होगा, फैसला करना होगा, नहीं तो वह आपके घरों में घुस आएंगे आपकी बहन-बेटियों से बलात्कार करेंगे. 6 सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात में 2002 के दंगों में आणंद जिले के ओड में 23 लोगों को जिंदा जलाने के मामले में आजीवन जेल की सजा काट रहे 15 दोषियों को शर्तों के आधार पर जमानत दी है. उन्हें 25 - 25 हजार रुपए के जमानती बांड भी जमा कराना होगा और अस्पताल, मंदिर अथवा गुरुद्वारे में सेवा करनी होगी. 7 तिहाड़ जेल में बंद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को अब तिहाड़ जेल में रहने के दौरान 3 वर्ष तक पैरोल और फरलो नहीं मिलेगी. उन्हें फरवरी में परिजनों से मिलने की इजाजत भी नहीं होगी. जेल में उनके पास सेलफोन मिलने के बाद जेल प्रशासन ने अदालत से सजा की सिफारिश की थी. 8 अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हरकत में आई केंद्र सरकार जल्द ही ट्रस्ट की घोषणा करेगी. गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि इस बारे में एक हफ्ते में ऐलान संभव है. मंत्रालय ने ट्रस्ट बनाने के लिए कार्य योजना बना ली है. 9 चीन के शहर वुहान में रहस्यमय कोरोनावायरस से 106 लोगों की जान जा चुकी है. सरकार ने लोगों को घरों से ना निकलने का अलर्ट जारी किया है. कर्फ्यू से भी बदतर हालात हैं. 10 खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के प्रमुख हरमीत सिंह पीएचडी उर्फ हैप्पी को पाकिस्तान के लाहौर में गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया गया. बताया जाता है कि ड्रग्स के स्मगलरों से जुड़े हरमीत को दो मोटरसाइकिल सवारों ने गोलियां मारी