Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
29-Jan-2020

1 साइना नेहवाल भाजपा में हुई शामिल भारतीय शटलर साइना नेहवाल राजनीति के कोर्ट में कदम रख दिया। दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। बैंडमिंटन खिलाड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में खेलों को बढ़ावा दिया, मैं उनसे प्रेरित हूं। साइना के साथ उनकी बहन चंद्रांशु ने भी भाजपा की सदस्यता ली। 2 अनुराग ठाकुर और सांसद प्रवेश वर्मा भाजपा की स्टार प्रचारक लिस्ट से बाहर चुनाव आयोग ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद प्रवेश वर्मा को भाजपा की स्टार प्रचारक लिस्ट से बाहर करने का निर्देश दिया है। दोनों नेताओं पर चुनावी रैली के दौरान भड़काऊ और विवादित बयान देने का आरोप है। आयोग ने दोनों नेताओं को 28 जनवरी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। एक दिन बाद ही उन पर एक्शन ले लिया। 3 केरल विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण से पहले हंगामा केरल विधानसभा में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण से पहले बुधवार को नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के मुद्दे पर हंगामा हुआ। इस दौरान मार्शल राज्यपाल को एस्कॉर्ट करते हुए चेयर तक लेकर गए। विपक्षी दल यूडीएफ के विधायकों ने राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी की। 4 कोरोनावायरस -चीन में मृतकों की संख्या 132 पहुंची कोरोनावायरस से पिछले 24 घंटे में हुबेई प्रांत में 25 लोगों की मौत हो गई। चीन में मौतों का आंकड़ा अब 132 पहुंच गया है। देश में 6000 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगले 10 दिनों में स्थिति भयावह हो सकती है। 5 कोरोनावायरस- 31जनवरी को एयर इंडिया एयरलिफ्ट कर सकती है भारत सरकार ने कहा कि वुहान में 500 भारतीय हैं, जिन्हें सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक, एयर इंडिया वुहान से लोगों को एयरलिफ्ट करने के लिए 31 जनवरी को अपनी फ्लाइट भेज सकती है। 6 भारत बंदरू मुंबई में कई ट्रेनें रोकी गईं संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के खिलाफ कुछ संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के तहत कांजुरमार्ग स्टेशन पर पटरियों पर विरोध प्रदर्शन के कारण बुधवार सुबह मुंबई में मध्य रेलवे की उपनगरीय रेल सेवाएं कुछ हद तक प्रभावित हुईं. 7 अर्थव्यवस्था की धीमी रफ्तार पर राहुल गांधी का वार केंद्रीय बजट से ठीक तीन दिन पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर जमकर निशाना साधा । राहुल गांधी ने पीएम और वित्त मंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन दोनों को नहीं पता कि आगे क्या करना है। 8 रोहित के लगातार 2 छक्कों से सुपरओवर में जीता भारत भारत ने हेमिल्टन टी-20 मैच को सुपरओवर में जीत लिया है. इसी के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है. भारत ने यह मैच जीतकर न्यूजीलैंड की धरती पर इतिहास रच दिया है. इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर टी-20 इंटरनेशनल सीरीज फतह कर ली । 9 कोहली टी-20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विराट कोहली टी-20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 1126 रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने यह उपलब्धि बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन मैच में हासिल की। 10 बजट से पहले बाजार में लौटी रौनक 2 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में आज पुलबैक देखने को मिला है। निफ्टी 74 अंक चढ़कर 12,130 पर बंद हुआ है। वहीं सेंसेक्स 232 अंक चढ़कर 41,199 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 116 अंक चढ़कर 30,877 पर बंद हुआ है।