Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
30-Jan-2020

1 सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया के 4 दोषियों में से एक मुकेश की वह याचिका खारिज कर दी जिसमें उसने राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज करने के फैसले को चुनौती दी थी. लेकिन अब दो अन्य दोषियों ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजी है. 2 नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल में भारत बंद के आह्वान के दौरान प्रदर्शन उग्र हो गया. मुर्शिदाबाद में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और बंद बुलाने वाले सिविल सोसायटी ग्रुप से जुड़े नागरिक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर झड़प के दौरान बम फेंके और गोलियां चलाई. 3 दिल्ली चुनाव में चुनाव आयोग ने आपत्तिजनक बयान के मामले में भाजपा नेता अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा को स्टार प्रचारकों की सूची से निकालने के आदेश दिए हैं. हालांकि उसके बाद भी बयानबाजी का दौर जारी है. प्रवेश वर्मा ने फिर कहा है कि केजरीवाल जैसे आतंकी दिल्ली में हैं. 4 गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के नजफगढ़ में रैली के दौरान कहा है कि आम आदमी पार्टी ने कहा था कि वह यमुना की सफाई करेगी, मैं मुख्यमंत्री केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि वह अपनी शर्ट उतारकर यमुना के पानी में डुबोकर देखें उन्हें पानी की स्थिति पता लग जाएगी. 5 बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भाजपा में शामिल हो गई हैं. उन्होंने अपनी बहन चंद्रांशु के साथ दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. साइना नेहवाल को राजीव गांधी खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड से नवाजा जा चुका है. वह दिल्ली में भाजपा का चुनाव प्रचार कर सकती हैं. 6 एयरलाइंस की तर्ज पर रेलवे भी बदतमीजी करने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा सकता है. इसके तहत दुर्व्यवहार करने वाले यात्रियों की जानकारी आईआरसीटीसी को भेजी जाएगी. एयरलाइंस की प्रतिबंधित यात्रियों के नामों की सूची भी रेलवे को सौंपी जाएगी. 7 अब अनचाहे गर्भधारण की स्थिति में 20 सप्ताह तक के भ्रूण का कभी भी गर्भपात कराया जा सकेगा, वहीं विशेष स्थिति में 24 सप्ताह तक का भी गर्भपात हो सकेगा. यदि गंभीर बीमारी का पता चलता है तो मेडिकल बोर्ड की सलाह पर गर्भवती गर्भपात करा सकेगी. इसके लिए गर्भवती या परिवार को कोर्ट नहीं जाना पड़ेगा. 8 सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों की अग्रिम जमानत को लेकर बुधवार को महत्वपूर्ण फैसला देते हुए कहा है कि अग्रिम जमानत की समय सीमा तय नहीं की जा सकती. कोर्ट का कहना है कि कई मामलों में यह ट्रायल खत्म होने तक भी जारी रह सकती है. 9 चीन में कोरोनावायरस से अब तक 132 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6000 लोग संक्रमित हैं. संक्रमित मामलों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. इस बीच इस वायरस से प्रभावित शहर वुहान में करीब 400 भारतीय छात्र शहर छोड़ कर जा चुके हैं, लेकिन 250 अभी भी हैं जो बाहर जाने की व्यवस्था का इंतजार कर रहे हैं. 10 पाकिस्तान में इमरान सरकार के खिलाफ डॉक्टर सड़क पर उतर आए हैं. पेशावर में प्रदर्शनकारी डॉक्टर ने कहा कि पोस्ट ग्रेजुएट और विशेष ट्रेनिंग की नीति भेदभाव वाली है जिससे डॉक्टरों का भविष्य खराब होगा.