Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
30-Jan-2020

1 महात्मा गांधी पुण्यतिथि- पीएम मोदी राजघाट जाकर बापू को दी श्रद्धांजलि आज पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। 2 बजट सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक संसद के बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया। पीएम ने कहा कि सरकार विपक्ष की राय सुनने और हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने यह जानकारी दी। 3 मोदी-गोडसे एक ही विचारधारा के - राहुल गांधी कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा एक ही है। इसमें कोई अंतर नहीं है। मोदी में हिम्मत नहीं है कि वे कह सकें कि उनका गोडसे में यकीन है। 4 सीएए के खिलाफ मार्च से पहले युवक ने की फायरिंग नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ मार्च से पहले गुरुवार को जामिया इलाके में एक युवक ने फायरिंग की। इससे वहां अफरातफरी मच गई। युवक करीब 12 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में काफी देर तक देसी कट्टा लहराता रहा और हवाई फायरिंग की। उसने गोली चलाते वक्त श्ये लो आजादीश् के नारे भी लगाए। 5 कोरोनावायरस का केरल में पहला मामला आया सामने भारत में कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया है। वुहान से लौटे केरल के छात्र में इस वायरस की पुष्टि हुई है। उसकी हालत स्थिर है और उसके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है। 6 अगले 2 दिन बैंक हड़ताल, बजट पर बंद रहेंगे बैंक सरकार के साथ बातचीत विफल रहने के बाद तमाम बैंक यूनियनों ने हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया है । सार्वजनिक क्षेत्र के देश के ज्यादातर बैंक 31 जनवरी और एक फरवरी को बंद रहेंगे। दो फरवरी को भी बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि उस दिन रविवार है। 7 राहुल बजाज 50 साल बाद कार्यकारी भूमिका छोड़ेंगे, राहुल बजाज बजाज ऑटो के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का पद छोड़ेंगे। उनका कार्यकाल 31 मार्च 2020 को खत्म हो रहा है। इसके बाद राहुल बजाज नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की भूमिका में आ जाएंगे यानी ग्रुप के फैसलों में उनका सीधा दखल नहीं होगा। 8 सीएम सोनोवाल की मौजूदगी में 1615 उग्रवादियों ने किया समर्पण असम के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के सभी चार गुटों के 1615 उग्रवादियों ने गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया। उग्रवादियों ने 178 हथियार और विस्फोटक भी जमा कराए। इस दौरान असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और वित्त मंत्री हेमंत बिस्व सरमा भी मौजूद रहे। 9 ऑस्ट्रेलियन ओपन - नोवाक जोकोविच फाइनल में सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं. गुरुवार को वर्ल्ड नंबर-2 जोकोविच ने स्विस दिग्गज रोजर फेडरर को मात दी. इस हार से 38 साल के वर्ल्ड नंबर-3 फेडरर का 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया. 10 शेयर बाजार में गिरावट शेयर बाजार में आज नुकसान देखा जा रहा है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 175 अंक गिरकर 41,023.13 पर आ गया। निफ्टी में 51 प्वाइंट की गिरावट देखी गई। इसने 12,078.55 का निचला स्तर छुआ।