1 दिल्ली चुनाव के बीच नागरिकता संशोधन विधेयक पर जारी नफरत का सियासी नतीजा उस वक्त सामने आया जब महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जामिया नगर में नागरिकता संशोधन कानून विरोधी प्रदर्शन में घुसे एक लड़के ने गोली चला दी. वह चिल्ला रहा था यह लो आजादी. गोली से घायल जामिया कि कश्मीरी छात्र शादाब फारुख को एम्स में भर्ती कराया गया है उनकी हालत खतरे से बाहर है. 2 विपक्ष ने कहा है कि यह भारतीय जनता पार्टी के उकसावे का नतीजा है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 27 जनवरी को गोली मारो के नारे लगवाए थे. गोली मारने वाले हमलावर के पिता जेवर में पान बेचते हैं. वह घर का बड़ा बेटा है. वह कुश्ती सीखने अखाड़े जाता था और हिंदूवादी संगठन से जुड़ा हुआ था. हमलावर ने गोली चलाने के पहले प्रदर्शनकारियों के बीच से फेसबुक लाइव भी किया और फेसबुक पर उसने लिखा कि वह चंदन गुप्ता का बदला ले रहा है. 3 वायनाड में नागरिकता कानून के खिलाफ कांग्रेस के संविधान मार्च में शामिल हुए सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की विचारधारा एक है. उन्होंने सवाल उठाया कि नरेंद्र मोदी को नागरिकता तय करने का लाइसेंस किसने दिया, हमें किसी के भी सामने अपनी नागरिकता साबित करने की जरूरत नहीं है. 4 पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी के कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि बिना जेल गए कोई अच्छा नेता नहीं बन सकता है. उन्होंने कोलकाता में कहा कि आपको सक्रिय होना होगा ताकि पुलिस आप को गिरफ्तार करने पर मजबूर हो जाए. 5 निर्भया मामले के चार दोषियों में से एक अक्षय ठाकुर की क्यूरेटिव याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. न्यायमूर्ति एनवी रामना के नेतृत्व वाली पांच जजों की पीठ ने गुरुवार को कहा है कि यह याचिका विचार योग्य नहीं है. याचिकाकर्ता ने ऐसा कोई नया तथ्य पेश नहीं किया जिसके आधार पर मामले पर फिर विचार किया जा सके. वहीं निर्भया के चारों दोषियों ने बचने के लिए कानूनी विकल्पों का हवाला देते हुए 1 फरवरी को होने वाली फांसी को हटाने की मांग की है. उनकी इस याचिका पर सुनवाई आज होगी. 6 इस बीच गुड़िया सामूहिक दुष्कर्म मामले में दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने दोनों दोषियों मनोज शाह और प्रदीप कुमार को 20 - 20 साल की कैद की सजा सुनाई है. अदालत ने पीड़ित बच्ची को 11 लाख रुपए का मुआवजा देने का भी आदेश दिया. वहीं पीड़ित पक्ष ने यह कहते हुए कि दोषियों को न्यूनतम सजा दी गई है, निर्णय को हाईकोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया है. 7 सरकारी और कुछ निजी बैंकों के कर्मचारी शुक्रवार से 2 दिन की हड़ताल पर रहेंगे. 9 बैंक कर्मचारी यूनियन के समूह यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल की घोषणा की है. 8 चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण के 2000 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अब यह वायरस 17 देशों में पहुंच चुका है. अमेरिका ने वहां से अपने 200 नागरिक निकाल लिए हैं. अन्य देश भी ऐसे ही कार्यवाही कर रहे हैं. वहीं चीन ने इस वायरस से लड़ने के लिए 28000 करोड रुपए आवंटित किए हैं. 9 ब्रिटेन से 40 साल बाद शुक्रवार को यूरोपियन यूनियन से अलग हो जाएगा. इससे संबंधित डील ब्रेक्जिट को यूरोपीय संसद ने गुरुवार को मंजूरी दे दी है. इसके पक्ष में 621 और खिलाफ 49 सांसदों ने मतदान किया. 13 सांसदों ने हिस्सा नहीं लिया. 10 ईशनिंदा के आरोप में 8 साल पाकिस्तान की जेल में बिताने वाली ईसाई महिला आसिया बीबी ने एक किताब में लिखा है कि पाकिस्तान की जेल में उन्हें गले में लोहे की पट्टी और चौन बांधकर घसीटा जाता था. उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान में ईसाइयों के लिए माहौल नहीं बदला है, वह अपने सिर पर तलवार लेकर चल रहे हैं.