1 आम बजट और एशियाई बाजारों में आई तेजी से निवेशकों में बने सकारात्मक माहौल की बदौलत घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को तेज बढ़त के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 233 अंकों की तेजी के साथ 41,146 अंकों पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 65 अंकों की तेजी के साथ 12,100 अंकों पर खुला। 2 देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अब रेस्टोरेंट कारोबार में कदम रखने जा रही है। इस मामले से वाकिफ दो लोगों के हवाले से ईटी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस जल्द ही रेस्टोरेंट कारोबार के लिए मिलान की लग्जरी फूड कंपनी एम्पोरियो अरमानी के साथ समझौता कर सकती है। 3 देश में सोने की मांग 2019 में 9ः घटकर 690.4 टन रह गई है. 2018 में यह मांग 760.4 और 2017 में 721.2 टन थी. सोने की ज्वेलरी में भी मांग 1 साल में 17ः गिरकर 149 टन पर है. 4 पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अप्रैल से 50 पैसे से एक रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसा देश में बीएस - 6 पेट्रोल और डीजल सहित अन्य ईंधन की बिक्री के कारण किया जा रहा है. यह यूरो मानकों के अनुरूप है. 5 आने वाले दिनों में चीन की खरीदारी तेल - तिलहन में कमजोर रही तो वैश्विक बाजार मंदी की गिरफ्त में जा सकता है. भारत ने पहले ही पाम ऑयल की खरीदी बंद कर दी है फरवरी माह में देश के बाजारों में पाम तेल की शॉर्टेज बन सकती है और भाव भी बढ़ सकते हैं.