Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
31-Jan-2020

1 स्पेनिश फुटबॉल लीग कोपा डेल रे में गुरुवार को बार्सिलोना ने लेगानेस को 5-0 से हरा दिया। टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई। इसके साथ ही लियोनल मेसी ने बार्सिलोना के लिए 500 मैच जीत लिए। वे स्पेनिश फुटबॉल के इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 2 भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला है। वे यह पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय हैं। द वर्ल्ड गेम्स ने गुरुवार को विजेता की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘भारतीय हाकी की सुपरस्टार रानी ‘वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2019श् हैं।’’ हॉकी इंडिया ने इस पुरस्कार के लिए रानी को बधाई दी। 3 टोक्यो ओलिंपिक के लिए चीन में होने वाले महिला एशियन फुटबॉल के ग्रुप बी के मुकाबले अब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में होंगे। कोरोनावायरस के चलते चीन से इस टूर्नामेंट की मेजबानी छीन ली गई। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 4 ऑस्ट्रेलियन ओपन के 11वें दिन गुरुवार को डिफेंडिंग चौम्पियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच 8वीं बार फाइनल में पहुंच गए। उन्होंने 6 बार के चौम्पियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हराया। 5 दिग्गज तीरंदाज दीपिका कुमारी खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2020 में मप्र के मेडलिस्ट खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगी। वे तात्या टोपे स्टेडियम में शुक्रवार को प्रांतीय ओलिंपिक गेम्स के उद्घाटन पर बतौर विशिष्ठ अतिथि शामिल हो रही हैं। यहां गोल्ड मेडलिस्ट को एक लाख, सिल्वर को 75 हजार और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को 50 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे।