1 निर्भया के गुनाहगारों की फांसी की सजा पर रोक लगाने के खिलाफ केंद्र की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में छुट्टी के दिन भी सुनवाई हुई. केंद्र ने अपनी दलील में कहा कि गुनाहगारों की फांसी में देरी नहीं होनी चाहिए इससे न्याय में लोगों का भरोसा कम होगा. इस सिलसिले में सॉलिसिटर जनरल ने हैदराबाद एनकाउंटर का हवाला दिया और कहा कि इसमें आरोपियों के मारे जाने पर देश भर में जश्न मनाया गया था, यह जश्न पुलिस के लिए नहीं बल्कि न्याय के लिए था. केंद्र का कहना है कि दोषी न्याय प्रणाली से खिलवाड़ कर रहे हैं. 2 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक विशेष साक्षात्कार में कहा है कि यह सही है कि हमने रोजगार का कोई आंकड़ा नहीं दिया है, जो फिलहाल बताना कठिन है. उन्होंने कहा कि मान लो आज मैं एक आंकड़ा बोल दूं एक करोड़, फिर 15 महीने बाद राहुल गांधी पूछेंगे कि आपने एक करोड़ नौकरियों का कहा था, क्या हुआ? 3 कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पेट दर्द की शिकायत के बाद रविवार शाम राजधानी के सर गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा भी मौजूद थे. 4 दिल्ली के चुनावी रण में उतरे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि भाजपा मोहल्ला क्लीनिक बनाने में भी बाधा डाल रही है. केजरीवाल के आरोप पर गृहमंत्री अमित शाह ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि केजरीवाल झूठ बोलने में नंबर एक हैं, वह डीटीसी की बसों की संख्या भी नहीं बढ़ा सके हैं. उधर कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि वह 300 यूनिट बिजली मुफ्त देगी. भाजपा के चुनावी प्रचार को धार देने के लिए नीतीश कुमार और चिराग पासवान ने भी दिल्ली में प्रचार किया. 5 दिल्ली के शाहीन बाग में सड़क खाली कराने के लिए पहुंची भीड़ ने जय श्रीराम के नारे लगाए. इस मामले पर पुलिस ने 52 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बीच नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. 6 उत्तरप्रदेश में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन की लखनऊ के हजरतगंज में गोली मारकर हत्या कर दी गई. 40 वर्षीय बच्चन को सिर में करीब से गोली मारी गई. इस मामले में लापरवाही बरतने पर हजरतगंज थाने के एएसआई सहित चार पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है. 7 उधर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लाल चौक में रविवार दोपहर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया जिसमें 9 लोग घायल हो गए. पुलिस ने आतंकियों की घेराबंदी की है. वहीं जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रविवार को नजरबंद चार अन्य नेताओं को रिहा किया है. 8 कोरोना वायरस का देश में दूसरा मामला भी केरल से सामने आया है. एक छात्र की पुणे से आई रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि यह पीड़ित 24 जनवरी को उसी विभाग से लौटा था जिससे पहला पीड़ित आया था इसलिए उसके संक्रमित होने की आशंका है. इस बीच चीन के वुहान से पीड़ितों को लेकर दूसरी खेप में 323 भारतीयों के साथ विशेष विमान दिल्ली पहुंचा है. विमान में मालदीव के भी 7 नागरिक हैं. 9 चीन के शहर वुहान में फंसे पाकिस्तानी छात्रों को लाने से इमरान सरकार ने इंकार कर दिया है. इसके बाद उन छात्रों ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी दूतावास भी कोई फोन नहीं उठा रहा है. इन छात्रों का कहना है कि इमरान ने हमें मरने के लिए छोड़ दिया है उन्हें भारत से सीखना चाहिए. 10 इस बीच चीन ने वुहान शहर में 10 दिन के भीतर अस्पताल तैयार करके मिसाल कायम की है. इस अस्पताल में सोमवार से सेना के 14 कर्मचारी मरीजों की देखभाल करेंगे. चीन के केंद्रीय बैंक ने भी 12273 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया है. उधर कोरोना वायरस से चीन के बाहर फिलीपींस में पहली मौत हुई है.