1 जसप्रीत बुमराह अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने आखिरी टी-20 में न्यूजीलैंड की पारी के दूसरे ओवर में यह उपलब्धि हासिल की। इस ओवर में उन्होंने कोई रन नहीं देने के साथ मार्टिन गुप्टिल का विकेट भी हासिल किया। 2 साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में रविवार को सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को हरा दिया। इसके साथ ही उन्होंने आठवीं बार इस टूर्नामेंट का टाइटल अपने नाम कर लिया। यह उनका 17वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में कभी नहीं हारे। 3 कोरोनावायरस के कारण चीन में होने वाला पहला बैडमिंटन मास्टर्स टूर्नामेंट टाल दिया गया है। यह जानकारी बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने शनिवार को दी। यह 6 दिवसीय टूर्नामेंट 25 फरवरी से दक्षिणी हैनान आईसलैंड के लिंगशुई में होना था। अगले 3 महीने के अंदर चीन में होने वाले 7 बड़े खेलों पर कोरोनावायरस का असर पड़ा है। 4 भारतीय ओलिंपिक संघ ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से टोक्यो ओलिंपिक के लिए भारतीय दल का गुडविल एम्बेसडर बनने का अनुरोध किया है। आईओए महासचिव राजीव मेहता ने इस संबंध में गांगुली को चिठ्ठी लिखी है। 5 अमेरिका की 21 साल की टेनिस खिलाड़ी सोफिया केनिन साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में वीमेन्स सिंगल्स का टाइटल जीत गईं। सोफिया पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचीं थीं। उन्होंने दो ग्रैंड स्लैम चौम्पियन स्पेन की गारबिन मुगुरुजा को 4-6, 6-2, 6-2 से हराया। केनिन 2008 के बाद इस टूर्नामेंट को जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गईं।