1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि शाहीन बाग में चल रहा प्रदर्शन संयोग नहीं है बल्कि भाईचारा खत्म करने का प्रयोग है. दिल्ली में पहली चुनावी रैली में मोदी ने कहा कि केजरीवाल का नकाब उतर चुका है. 2 उधर संसद में बजट सत्र के दौरान नागरिकता कानून और एनआरसी पर जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने अनुराग ठाकुर के खिलाफ नारा लगाते हुए कहा कि गोली मारना बंद करो. भाजपा सांसद वर्मा ने जय श्री राम का नारा लगाया. वहीं माकपा और तृणमूल सांसदों ने वॉकआउट किया. 3 लोकसभा में सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जामिया में बेटियों से मारपीट की गई, सरकार छात्र, छात्राओं पर जुल्म कर रही है. ओबीसी के कथन के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि ओवैसी जैसे कट्टरपंथी जामिया और एएमयू में जहर घोलकर देशद्रोही सेना बना रहे हैं. 4 बेंगलुरु में भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगडे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्वतंत्रता के लिए लड़ी गई लड़ाई को अंग्रेजों की सहमति और समर्थन के साथ किया गया ड्रामा बताया है. हेगड़े के इस बयान को लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने नाराजगी जताते हुए उनसे बिना शर्त माफी मांगने को कहा है. 5 देशद्रोह के आरोपी जेएनयू छात्र शरजील इमाम के समर्थन में नारेबाजी के आरोप में मुंबई पुलिस ने 51 लोगों के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया है. इन्होंने एक रैली के दौरान अनाधिकृत रूप से रैली में घुसकर नारे लगाए. 6 इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सहारनपुर की कानूनी छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले में केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद को जमानत दे दी है. चिन्मयानंद से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पीड़ितों को पहले ही जमानत मिल चुकी है. 7 कोरोना वायरस का भारत में तीसरा केस केरल से मिला है. चीन की वुहान यूनिवर्सिटी से लौटे एक छात्र में यह वायरस पाया गया है. केरल सरकार ने राज्य आपदा घोषित कर दी है और 1999 लोगों को निगरानी में रखा गया है. 104 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. 8 प्रवर्तन निदेशालय ने रोज वैली पोंजी स्कीम मामले में अभिनेता शाहरुख खान की आईपीएल की टीम से जुड़ी कंपनी नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स सहित तीन कंपनियों की 70 करोड़ से अधिक की संपत्ति अटैच कर ली है. 9 स्वीडन की छात्रा और जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को स्वीडन के दो नेताओं ने नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है. ग्रेटा के जलवायु परिवर्तन के खिलाफ आंदोलन से 16 सौ से ज्यादा समूह जुड़े हुए हैं. 10 श्रीलंका में 72 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में तमिल भाषा में राष्ट्रगान नहीं होगा. गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि राष्ट्रगान केवल सिंहली भाषा में होगा.