1 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज से चोट की वजह से रोहित शर्मा को शामिल नहीं किया जा सका है. टीम में उनकी जगह पृथ्वी शॉ को जगह दी गई है. 2 टीम इंडिया के वनडे उपकप्तान रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में चोट लगी थी. इस वजह से वे टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए बाहर हो गए हैं. अब रोहित अपने चोट से उबरने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जाएंगे. 3 टी20 सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज बुधवार को हैमिल्टन में हो रहा है. इससे ठीक पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान केन विलियम्सन वनडे सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं. 4 टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम इंडिया के शेड्यूल पर अपना बयान दिया. है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज का खिताब हासिल करने वाले केएल ने कहा है टीम इंडिया का टाइट शेड्यूल क्रिकेट में एक चुनौती है. 5 पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान में कई समानताएं हैं. मांजरेकर ने साथ ही कहा कि इमरान के नेतृत्व में पाकिस्तान की टीम भले ही हार की कगार पर होती थी, लेकिन वह मैच जीतने के नए रास्ते तलाशती थी.