Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
04-Feb-2020

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल्ली के द्वारका में हुंकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर द्वारका में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा- वोटिंग से पहले भाजपा के पक्ष में जो माहौल बन रहा है, वो कई लोगों की नींद उड़ा रहा है। नतीजे क्या आएंगे, यह पता चल रहा है। 2 वोटिंग से 4 दिन पहले आप का घोषणापत्र जारी दिल्ली विधानसभा चुनाव से चार दिन पहले आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को घोषणा-पत्र जारी किया। इस घोषणापत्र में आप पार्टी ने अगले पांच साल के लिए विजन पेश किया है। इस घोषणापत्र में आप ने जनलोकपाल और स्वराज बिल लाने का वादा किया है। 3 भाजपा नेता हेगड़े के बयान पर लोकसभा में हंगामा भाजपा नेता अनंत हेगड़े की महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आज भाजपा नेता महात्मा गांधी को गाली देते हैं। ये रावण की औलाद हैं। ये लोग राम के पुजारी का अपमान कर रहे हैं। संसद की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही हेगड़े की टिप्पणी को लेकर हंगामा हुआ। इसके चलते कार्यवाही को दोपहर तक स्थगित भी करना पड़ा। 4 कोरोनावायरस - 5 लोगों को दिल्ली के सैन्य अस्पताल भेजा चीन से मानेसर के जांच शिविर में लाए गए लोगों में से पांच को सर्दी और जुकाम की शिकायत के बाद बेहतर ऑब्जर्वेशन और इलाज के लिए दिल्ली कैंट के अस्पताल ले जाया गया। उनके सैम्पल्स को एम्स भेजा गया था, जहां एक व्यक्ति का सैम्पल निगेटिव पाया गया, जबकि अन्य चार की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। 5 शेयर बाजार - बजट के दिन के नुकसान की भरपाई शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार तेजी आई। सेंसेक्स 917 अंक की बढ़त के साथ 40,789 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 272 प्वाइंट ऊपर 11,980 पर हुई। इंट्रा-डे में 11,986.15 का स्तर छुआ था। इस तेजी से निवेशकों को 2 लाख88 हजार करोड़ रुपए का फायदा हुआ।