1 कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा- क्या पीएम बता सकते हैं कि ये रोजगार का घटना संयोग है या प्रयोग है. प्रियंका ने सवाल किया कि रिपोर्ट के मुताबिक 7 सेक्टरों में 3.5 करोड़ रोजगार कम हुए हैं. प्रधानमंत्री ने इन पर बात क्यों नहीं की. 2 दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी और आखिरी रैली द्वारका में की. हालांकि, यहां भी गृह मंत्री अमित शाह के फोटो नजर नहीं आए. इससे पहले सोमवार को कड़कड़डूमा में हुई रैली में भी अमित शाह की फोटो नहीं दिखी थी. भाजपा ने नई प्रचार नीति के तहत यह फैसला लिया है. 3 दिल्ली पुलिस ने कहा है कि शाहीन बाग में एक फरवरी को हवाई फायर करने वाले कपिल गुज्जर ने सालभर पहले आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. पुलिस ने बताया कि कपिल के मोबाइल से कुछ तस्वीरें मिली हैं, जिनसे इस बात की पुष्टि होती है. कपिल खुद भी यह स्वीकार कर चुका है कि सालभर पहले उसने और उसके पिता ने आप की सदस्यता ली थी. 4 दिल्ली पुलिस के इस खुलासे के बाद बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, श्श्देश और दिल्ली की जनता ने आज आम आदमी पार्टी का गंदा चेहरा देखा. राजनीतिक लालसा के लिए केजरीवाल और उनके लोगों ने देश की सुरक्षा तक को बेच दिया. 5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर द्वारका में हुई जनसभा में केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा- दिल्ली में ऐसा नेतृत्व चाहिए जो सीएए, अनुच्छेद 370 जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा के तमाम फैसलों पर देश का साथ देने वाला हो. 6 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली के जंगपुरा में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक कंपनियों में सरकारी हिस्सेदारी बेचने के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री मोदी सब कुछ बेच रहे हैं. 7 दिल्ली विधानसभा चुनाव से चार दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को घोषणा-पत्र जारी किया. आप ने घोषणापत्र में साफ-सुथरी दिल्ली और स्वच्छ यमुना की गारंटी ली है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा- जनतंत्र में जरूरी है बहस. 8 निर्भया दुष्कर्म केस में दोषियों की फांसी टालने के मामले में हाईकोर्ट बुधवार को अपना फैसला सुनाएगा. इस संबंध में केंद्र सरकार और तिहाड़ जेल प्रशासन ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर पटियाला हाउस कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें निर्भया के चारों दोषियों की फांसी पर रोक लगाई गई थी. 9 चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि कुल 46 विदेशी एयरलाइंस ने चीन के लिए उड़ानें निलंबित कर दी हैं. देश में मंगलवार तक कोरोनावायरस से 426 लोगों की मौत हो चुकी है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, देश में अब तक 20,383 मामलों की पुष्टि हुई है. 10 पाकिस्तान की संसद के निचले सदन नेशनल एसेंबली में श्कश्मीरियों के साथ एकजुटताश् का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गया लेकिन इस पर चर्चा के दौरान कश्मीर मुद्दे को श्हलश् करने पर सत्ता पक्ष व विपक्ष में तीखे मतभेद देखने को मिले.