Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
06-Feb-2020

1 कोरोनावायरस की वजह से सूरत के हीरा उद्योग को अगले 2 महीने में 8,000 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है। इंडस्ट्री के विशेषज्ञों का कहना है कि सूरत की डायमंड इंडस्ट्री के लिए हॉन्गकॉन्ग एक बड़ा केंद्र है, लेकिन वहां कोरोनावायरस की वजह से इमरजेंसी घोषित की जा चुकी है। 2 एलआईसी के अध्यक्ष एमआर कुमार ने कहा है कि एलआईसी के आईपीओ से पॉलिसीधारक भी हमारे शेयर होल्डर बन सकेंगे। हालांकि कितना बड़ा आईपीओ आएगा, इस पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है। एलआईसी के अध्यक्षीय क्लब सम्मेलन के लिए इंदौर आए कुमार ने कहा कि एलआईसी को लेकर कुछ लोग निगेटिव बातें फैला रहे हैं, इन पर भरोसा करने की जरूरत नहीं है। 3 ग्रेटर नोएडा में बुधवार से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑटो शो ष्ऑटो एक्सपो 2020श् शुरू हो गया। इस बार शो में पेट्रोल-डीजर कार की तुलना में कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कार पर ज्यादा फोकस नजर आ रहा है। फ्रांस की ऑटो कंपनी रेनो ने भी शो में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ज्यादा फोकस किया है। 4 लुभावने वादे और झूठे दावों वाले विज्ञापन अब कंपनियों के लिए नुकसान का सौदा हो सकते हैं. चेहरे को गोरा बनाने, शरीर को लंबा करने या फिर मोटापे से छुटकारा जैसे विज्ञापन दिखाने पर कंपनियों को 50 लाख तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है. आम ग्राहकों को झूठे वादे करके उत्पाद बेचने को लेकर केंद्र सरकार सख्त हो गई है. 5 रू हुंडई मोटर इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2020 के पहले दिन टक्सन का नया मॉडल लॉन्च किया है. ऑटो एक्सपो में बुधवार को कार के नए चेहरे का दीदार कराया गया.