1 टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में करारी हार हुई. इस मैच में टीम इंडिया ने 248 का बहुत बड़ा लक्ष्य दिया, लेकिन इस टारगेट को भी टीम इंडिया के गेंदबाज बचाने में कामयाब नहीं हो सके 2 टीम इंडिया ने हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. अय्यर ने इस मैच में सूझ बूझ भरी बैटिंग की. उन्होंने पहले विराट कोहली के साथ और फिर केएल राहुल के साथ शानदार साझेदारी की और अपने करियर का पहला शतक लगाया. 3 मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने यहां न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में विश्व चौंपियन इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका की इस साल किसी भी प्रारूप में यह पहली जीत है. इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. 4 अविषेक डालमिया को बुधवार को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया, जबकि स्नेहाशीष गांगुली भी निर्विरोध सचिव पद पर आसीन हुए हैं. इसी के साथ 38 साल के अविषेक सीएबी के सबसे युवा अध्यक्ष बन गए हैं. 5 इंग्लैंड के खिलाफ पहले इंटरनेशनल वनडे में अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज तेम्बा बावुमा ने स्वीकार किया कि कई बार उनको उनकी त्वचा के रंग के हिसाब से देखा जाता है, जिससे उनका करियर प्रभावित हुआ।