1 किसी को प्रधानमंत्री बनना था, इसलिए हिंदुस्तान की जमीन पर लकीर खींच दी गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब दिया। एक घंटे 40 मिनट के भाषण में मोदी विपक्ष पर काफी हमलावर नजर आए। विभाजन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि किसी को प्रधानमंत्री बनना था, इसलिए हिंदुस्तान की जमीन पर लकीर खींच दी गई। 2 लोकसभा में मोदी ने राहुल की तुलना श्ट्यूब लाइटश् से की संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राहुल गांधी और कांग्रेस पर कई तंज कसे। भाषण के बीच जब राहुल खड़े होकर कुछ बोलने लगे तो मोदी ने उनकी तुलना श्ट्यूब लाइटश् से की। प्रधानमंत्री ने कहा- “मैं पिछले 30-40 मिनट से बोल रहा हूं। इन तक (राहुल) करंट पहुंचने में इतना वक्त लग गया। बहुत सी ट्यूब लाइट ऐसी ही होती हैं।” 3 आरबीआई -रेपो रेट लगातार दूसरी बार 5.15ः पर स्थिर आरबीआई ने इस बार भी रेपो रेट में बदलाव नहीं किया। इसे 5.15ः पर बरकरार रखा है। खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी और भविष्य में अनिश्चितता को देखते हुए आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति के सभी 6 सदस्यों ने ब्याज दरें स्थिर रखने के पक्ष में वोट दिया। 4 संक्रमण के इलाज की अमेरिकी दवा पर चीन ने पेटेंट मांगा कोरोनावायरस की नई दवा को लेकर अमेरिका और चीन के बीच फिर से ट्रेड वॉर गहराने की आशंका नजर आ रही है। अमेरिकी कंपनी गिलियड साइंस ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए एक दवा बनाई है और इसके पेटेंट के लिए आवेदन दिया है। जबकि चीन चाहता है कि पेटेंट का अधिकार उसे मिले। 5 निर्भयाः नए डेथ वॉरंट की अपील, दोषियों से कोर्ट ने मांगा जवाब दिल्ली की एक अदालत ने निर्भया गैंगरेप व मर्डर केस में नए सिरे से डेथ वॉरंट जारी करने की मांग से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए चारों दोषियों से शुक्रवार तक जवाब मांगा। तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने गुरुवार को नए सिरे से डेथ वॉरंट जारी करने के लिए सेशन जज धर्मेंद्र राणा की कोर्ट में याचिका दायर की थी। 6 घाटी में इंटरनेट बैन पर सरकार, मूल अधिकार नहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को राज्य सभा में कहा कि इंटरनेट के मौलिक अधिकार होने की जो गलत धारणा है उसे ठीक करने की जरूरत है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि देश की सुरक्षा भी उतना ही महत्वूर्ण है। 7 ईडी का दावा शाहीन बाग प्रदर्शन में पीएफआई की फंडिंग दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के दो दिन पहले एक बड़ा खुलासा हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया है कि शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (ब्।।) प्रदर्शन की फंडिंग पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने किया है। 8 चीन में पाक छात्र ने भारत से मांगी मदद सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें चीन में मौजूद पाकिस्तानी छात्र भारत से मदद मांग रहा है. इसको लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है, श्हमें पाकिस्तान सरकार से इसके बारे में कोई अनुरोध नहीं मिला है. लेकिन, अगर ऐसी स्थिति पैदा होती है और हमारे पास संसाधन हैं तो हम इस पर विचार करेंगे.श् 9 सीतापुर में कालीन फैक्ट्री में जहरीली गैस फैलने से 3 बच्चों समेत 7 की मौत उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक कालीन फैक्ट्री में गुरुवार सुबह 7 लोगों के शव मिले। मृतकों में 5 एक ही परिवार के थे। अधिकारियों ने बताया कि यहां मौजूद केमिकल फैक्ट्री के टैंकर से केमिकल बहाया गया, जो नाले से होकर पड़ोस में मौजूद कालीन फैक्ट्री और आसपास के इलाके में फैल गया। घटना बिसवां इलाके के जलालपुर गांव की है। 10 सेंसेक्स 163 अंक की बढ़त के साथ 41306 पर बंद शेयर बाजार गुरुवार को लगातार चौथे दिन फायदे में रहा। सेंसेक्स 163अंक की बढ़त के साथ 41,306 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 48.80 प्वाइंट ऊपर 12,137.95 पर हुई।