जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीएम कमलनाथ पर दिए गए बयान पर आपत्ति जताई है l प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में कहा था कि कांग्रेस ने सिख दंगो के आरोपी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया है l मंत्री शर्मा ने प्रेससवार्ता के दौरान मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने लोकतंत्र के मंदिर में असत्य बात कही है l उन्होंने कहा कि 1984 के सिख दंगो में 4 कमीशन, 9 कमेटियों, 2 एसआईटी और 35 साल की जाँच में मुख्यमंत्री कमल नाथ का नाम सिख दंगो में नहीं आया l उन्होंने कहा कि 2014 में जब मोदी प्रधानमंत्री बने थे तब मुख्यमंत्री कमल नाथ ने प्रोटेम स्पीकर के रूप में उन्हें सांसद की शपथ दिलाई थी l उन्होंने कहा कि कमल नाथ 40 साल तक सांसद रहे उन पर कोई आरोप नहीं लगा l मंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान राजनीती से ओतप्रोत है l उन्होंने मोदी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है l