1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा के जवाब में विभाजन का जिक्र करते हुए कहा कि किसी (जवाहर लाल नेहरू) को प्रधानमंत्री बनना था, इसलिए हिंदुस्तान की जमीन पर लकीर खींच दी गई। 2 प्रधानमंत्री ने सवाल उठाया कि पंडित जवाहरलाल नेहरु भी पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा चाहते थे क्या वह हिंदू राष्ट्र बना रहे थे। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वह डंडे सहने के लिए सूर्य नमस्कार का अभ्यास बढ़ा लेंगे। 3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार और अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने डेढ़ घंटे का भाषण दिया पर रोजगार पर एक भी शब्द नहीं बोले, वह ध्यान भटका रहे हैं, कभी कांग्रेस, कभी नेहरू, कभी पाकिस्तान की बात करते हैं लेकिन रोजगार के मुद्दे पर चुप हैं। 4 शिवसेना ने सामना में लिखा है कि दिल्ली चुनाव से पहले मंदिर ट्रस्ट का ऐलान करना राजनीति है । इसमें लिखा गया है, उम्मीद थी कि राम मंदिर के मुद्दे पर राजनीति नहीं की जाएगी, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इसकी नींव रख दी गई है और 2024 लोकसभा चुनाव के मौके पर इसे पूरा किया जाएगा। 5 अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हेतु बनाए गए ट्रस्ट को लेकर साधु संतों के बीच असंतोष पैदा हो गया है। राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने धर्माचार्यों की ट्रस्ट में उपेक्षा का विरोध किया। वहीं कमल नयन दास ने कहा कि ट्रस्ट को कभी नहीं मानेंगे और आंदोलन करेंगे। 6 दिल्ली विधानसभा का चुनावी शोर थम गया है। इस चुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। 23 दिन के भीतर भाजपा के 100 बड़े नेताओं ने प्रचार किया, जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भाजपा से पीछे रहे। 7 उत्तरप्रदेश के लखनऊ में पुलिस ने 5 दिन पहले विश्व हिंदू महासभा के संस्थापक रंजीत बच्चन की हत्या का खुलासा कर दिया है। यह हत्या विवाहेतर संबंधों के चलते हुई है। इस मामले में बच्चन की पत्नी स्मृति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 8 जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और दो अन्य नेताओं के खिलाफ जन सुरक्षा अधिनियम लगा दिया गया है। इसके अलावा नेशनल कांफ्रेंस के अली मोहम्मद सागर और पीडीपी के सरताज मदनी पर भी यह अधिनियम लगाया गया है। 9 कोरोना वायरस की नई दवा को लेकर अमेरिका और चीन के बीच फिर से ट्रेड वॉर गहराने की आशंका है। अमेरिकी कंपनी गिलियड साइंस ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए एक दवा बनाई है और इसके पेटेंट के लिए आवेदन दिया है। 10 ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या मौजूदा सत्र में एक लाख के पार हो गई है। इस वर्ष भारतीय छात्रों की संख्या में पिछली बार के मुकाबले 107ः का इजाफा हुआ है।